Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने लॉन्च किया नया AI मॉडल Gemini, जानिए ChatGPT-4 के मुकाबले कितना है एडवांस

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 12:35 PM (IST)

    Google ने यूजर्स के लिए एक और लार्जेस्ट और पावरफुल एआई मॉडल Gemini पेश किया है। इस एआई मॉडल का सीधा मुकाबला OpenAI के लेटेस्ट AI मॉडल ChatGPT-4 से होना है। Gemini को तीन साइज Ultra Pro और Nano में लॉन्च किया गया है। गूगल का यह AI मॉडल 170 से ज्यादा देशों के लिए पेश होगी जिसमें भारत का नाम भी शामिल है।

    Hero Image
    Google ने लॉन्च किया नया AI मॉडल Gemini

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक लार्जेस्ट और पावरफुल एआई मॉडल Gemini पेश कर दिया है। इस एआई मॉडल को गूगल की सर्विस और डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। Gemini को तीन साइज Ultra, Pro और Nano में लॉन्च किया गया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसे लेकर जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • Gemini का नैनो साइज मॉडल गूगल असिस्टेंट, Google Pixel 8 Pro के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।
    • Gemini का अल्ट्रा और प्रो साइज मॉडल कंपनी के एआई चैटबॉट बार्ड (Google Bard) को सुपरचार्ज करने का काम करेंगे।

    गूगल की मानें तो बार्ड के लिए Gemini को दो फेज में रोलआउट किया जाएगा। पहले फेज में बार्ड को Gemini Pro के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    Gemini Pro

    बार्ड के साथ Gemini Pro को टैक्ट्स बेस्ड प्रॉम्प्ट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। टैक्स्ट के अलावा, दूसरी सुविधाओं के साथ भी जल्द Gemini Pro का बार्ड में इस्तेमाल किया जा सकेगा। बार्ड के साथ Gemini Pro का इस्तेमाल इंग्लिश में किया जा सकेगा। यह सुविधा 170 से ज्यादा देशों के लिए पेश होगी, जिसमें भारत का नाम भी शामिल रहेगा।

    GPT-3.5 को टक्कर देगा Gemini Pro

    कंपनी की मानें तो Gemini Pro को 8 इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड बेंचमार्क के साथ टेस्ट किया गया। Gemini Pro 8 में से 6 बेंचमार्क में GPT-3.5 से बेहतर पाया गया। Gemini Pro मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेंज अंडरस्टैंडिंग में बेहतर पाया गया, जो कि लार्ज एआई मॉडल को मेजर करने के लिए एक लीडिंग स्टैंडर्ड माना जाता है।

    Gemini Ultra 

    दूसरे फेज में बार्ड को Gemini Ultra के साथ पेश किया जाएगा। इस एआई चैटबॉट के साथ यूजर्स कंपनी के सबसे ज्यादा एडवांस मॉडल और कैपेबिलिटी को एक्सेस कर सकेगा। हालांकि, बार्ड को Gemini Ultra के साथ इस्तेमाल करने की सुविधा अगले साल की शुरुआत में पेश की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Realme UI 5.0: रियलमी ने Android 14 बेस्ड अपडेट का अर्ली एक्सेस रोलआउट किया शुरू, इन तीन स्मार्टफोन को मिल रहा मौका

     GPT-4 को टक्कर देगा Gemini Ultra

    इस एआई मॉडल की मदद से कॉम्प्लेक्स टास्क को परफोर्म करने में मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस एआई मॉडल को टैक्सट, इमेज, ऑडियो-वीडियो और कोड्स जैसी जानकारियों को बेहतर तरीके, तेजी से समझने और उन पर काम करने की खूबी के साथ लाया गया है। Gemini Ultra मॉडल GPT-4 को टक्कर देने का काम करेगा।