Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई सफर में Smartphone की नहीं करनी होगी कोई फ्रिक, खुद-ब-खुद ऑन हो जाएगी ये सेटिंग, Google ला रहा नया फीचर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 08:35 AM (IST)

    Google is Working on a Android Feature which will Auto Enables Airplane Mode During a Flight गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नए फीचर को लाने जा रहा है। अगर आप भी एंड्रॉइड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है। कंपनी एरोप्लेन मोड ऑटो एनेबल करने का फीचर लाने जा रही है।

    Hero Image
    Google is Working on a Android Feature which will Auto Enables Airplane Mode During a Flight

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए सर्च इंजन से बढ़कर काम करती है। यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा देने वाली कंपनी एक नए एंड्रॉइड फीचर को लाने की तैयारी में है। अगर आप भी एंड्रॉइड यूजर हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कंपनी यूजर्स के लिए एक ऐसे फीचर को लाने जा रही है, जिसकी मदद से फ्लाइट में सफर के दौरान यूजर का स्मार्टफोन खुद-ब-खुद एरोप्लेन मोड को ऑन कर देगा।

    यूजर्स के लिए क्या है गूगल का नया प्लान?

    नई टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी यूजर्स के लिए एरोप्लेन मोड फीचर को पहले से बेहतर बनाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने अपने अपकमिंग कनेक्टेड फ्लाइट मोड के लिए विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization) में पेटेंट फाइल किया है।

    मालूम हो कि अभी यूजर्स को फ्लाइट में सफर के दौरान मैन्युअली फ्लाइट मोड को ऑन करने की जरूरत होती है।

    Android फोन में नया फीचर कैसे करेगा काम?

    नए फीचर की मदद से जैसे ही यूजर फ्लाइट में सफर करना शुरू करेगा मोबाइल डिवाइस फ्लाइट मोड पर ऑटो स्विच हो जाएगा। एंड्रॉइड डिवाइस में एरोप्लेन मोड ऑटो एनेबल होने के लिए डिवाइस अल्ट्रासोनिक सिग्नल, जीपीएस सिग्लन, सेलुलर आईडी, वाईफाई सिग्लन, वेलोसिटी, प्रेशर ड्रोप को डिटेक्ट करेगा।

    एरोप्लेन मोड एनेबल होने के साथ ही एंड्रॉइड डिवाइस ऑटोमेटिक बैकअप को डिसेबल करने और बैकग्राउंट एप्लीकेशन को रिफ्रेश करने का काम करेगा।

    फीचर के लिए गूगल यूजर को किन जानकारियों का लेगा एक्सेस

    यूजर के डिवाइस में एरोप्लेन मोड ऑटो एनेबल करने के लिए गूगल की एंड्रॉइड यूजर की कुछ जानकारियों का एक्सेस लेने की जरूरत होगी। गूगल इस फीचर के लिए यूजर के चेक-इन स्टेटस, ट्रैवल बुकिंग एक्टिविटी पर नजर रखेगी। इसके अलावा, यह फीचर नेटवर्क कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे इन-फ्लाइट वाईफाई और ब्लूटुथ को भी ऑटो एनेबल करने का काम करेगा।