Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी ऑनलाइन Purchase History पर है Google की पैनी नजर, जानें

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sun, 19 May 2019 10:20 AM (IST)

    Google आपके द्वारा की जा रही ऑनलाइन पर्चेज हिस्ट्री की भी जानकारी रख रहा है। यह सब होता है आपके मेल पर भेजी गई पर्चेज रिसीप्ट से

    आपकी ऑनलाइन Purchase History पर है Google की पैनी नजर, जानें

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आजकल लोग डिजिटल वर्ल्ड में प्राइवेसी को लेकर जागरुक हो रहे हैं। इसके लिए कई तरीके भी अपना रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google 24 घंटे आपकी निगरानी कर रहा है? Google ऐसा लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस के जरिए करता है। अगर आप एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप रियल टाइम में कहां हैं यह Google पता लगा सकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि Google आपके बारे में जानकारी हासिल कर आपकी हर गतिविधि पर नजर रख सकता है। इसी तरह Google आपके द्वारा की जा रही ऑनलाइन पर्चेज हिस्ट्री की भी जानकारी रख रहा है। यह सब होता है आपके मेल पर भेजी गई पर्चेज रिसीप्ट से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पर्चेज रिसीप्ट यूजर्स को एक निजी वेब टूल के जरिए उपलब्ध कराई जाती है। कंपनी का दावा है कि यह आपके डाटा को सुरक्षित रखता है। साथ ही इसमें यह भी कहा जाता है कि यह व्यक्तिगत विज्ञापन ट्रैकिंग के लिए जानकारी का इस्तेमाल नहीं करता है। वर्ष 2017 में Google ने कहा था कि वो विज्ञापनों के लिए यूजर्स के जीमेल मैसेजेज से डाटा कलेक्ट करना बंद कर देगी। साथ ही कहा था कि यूजर की खरीदारी, बुकिंग्स और सब्सक्रिप्शन्स की जानकारी और उन्हें ट्रैक करने के लिएएक निजी गंतव्य बनाया गया है जो सिर्फ यूजर द्वारा ही देखा जा सकता है।

    Google की कुछ बुक्स Amazon पर उपलब्ध है। इन बुक्स में Google की स्टोरी और गूगल की करियर गाइड शामिल हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं।

    इसके साथ ही Google ने यह भी कहा था कि यूजर इस जानकारी को किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं। विज्ञापनों के लिए आपके जीमेल मैसेज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया था कि यह वेब टूल कब तक एक्टिव रहेगा। वहीं, 14 मई को कंपनी ने घोषणा कर बताया कि अब वो अपने होमपेज पर विज्ञापनों को प्रदर्शित करने की अनुमति देगी। यह विज्ञापन होमपेज के Discover सेक्शन में दिखाई देंगे।

    Google अपने Gallery ads फीचर में सर्च रिजल्ट के तौर पर 8 फोटोज तक खोज परिणामों में विज्ञापन देने की भी प्लानिंग कर रहा है। इसके साथ ही Google Shopping के होमपेज पर भी विज्ञापन दिखाई देंगे जिन्हें यूजर्स पर्सनलाइज और फिल्टर कर पाएंगे।

    अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल सकते हैं। आपको हर तरह की किताबें यहां आसानी से मिल जाएंगी। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Apple के नए iPhones को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ किया जाएगा पेश!

    Redmi 7A को ऑनलाइन किया गया स्पॉट, जानें कैसे दिखेगा यह स्मार्टफोन

    ₹5,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Micromax iOne, जानें फीचर्स

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner