Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google I/O 2025: गूगल के सबसे एडवांस्ड AI इमेज और वीडियो जेनरेशन टूल्स हुए पेश; ऑटोमैटिकली जनरेट होगा ऑडियो

    Updated: Wed, 21 May 2025 12:47 AM (IST)

    Google I/O 2025 में गूगल ने अपने सबसे एडवांस्ड AI इमेज और वीडियो जेनरेशन टूल्स Imagen 4 और Veo 3 को पेश किया। ये AI मॉडल्स टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट्स से शॉर्ट वीडियो और इमेज बनाते हैं। Veo 3 ऑटोमैटिक ऑडियो जनरेट करता है जबकि Imagen 4 2K रेजोल्यूशन और टेक्स्ट हैंडलिंग में बेहतर है। आइए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से।

    Hero Image
    गूगल के सबसे एडवांस्ड AI इमेज और वीडियो जेनरेशन टूल्स पेश हुए।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google I/O 2025 कीनोट में गूगल ने अपने अब तक के सबसे एडवांस्ड AI इमेज और वीडियो जेनरेशन टूल्स पेश किए- इमेज जेनरेशन के लिए Imagen 4 और वीडियो जेनरेशन के लिए Veo 3। ये नए AI मॉडल्स टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट्स के आधार पर शॉर्ट वीडियो क्लिप्स और इमेज जनरेट करेंगे। वीडियो के साथ-साथ, Veo 3 अपने क्लिप्स में ऑटोमैटिक और रिलेवेंट ऑडियो भी जनरेट करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल का कहना है कि Veo 3 इसका लेटेस्ट वीडियो जेनरेशन मॉडल है, जो टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट्स से शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बना सकता है। कंपनी ने बताया कि Veo 3 मॉडल मोशन, एनवायरनमेंटल इंटरैक्शन और सीन कंसिस्टेंसी को बेहतर ढंग से हैंडल कर वीडियो रियलिज़म को बढ़ाता है।

    कंपनी के मुताबिक, Veo 3 अब US में Google AI Ultra प्लान सब्सक्राइबर्स के लिए बीटा में उपलब्ध है, जिसे Gemini ऐप और गूगल के AI फिल्ममेकिंग प्लेटफॉर्म Flow के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, जिसे I/O में भी रिवील किया गया। एंटरप्राइज एक्सेस Vertex AI के जरिए दिया जा रहा है।

    इसके साथ ही, गूगल ने पिछले जेनरेशन Veo 2 में भी अपडेट्स पेश किए हैं। इनमें शामिल हैं:

    रेफरेंस इनपुट्स: यूजर्स अब लोगों, ऑब्जेक्ट्स या स्टाइल्स की इमेज अपलोड कर सीन में कंसिस्टेंसी बनाए रख सकते हैं।

    कैमरा कंट्रोल्स: नए मॉडल में पैन, जूम और रोटेट जैसे ऑप्शन्स हैं, जिन्हें प्रॉम्प्ट में डिफाइन किया जा सकता है।

    आउटपेंटिंग: वीडियो को ओरिजिनल फ्रेम से आगे बढ़ाया जा सकता है, जो फॉर्मेट्स को एडजस्ट करने में उपयोगी है।

    ऑब्जेक्ट ऐड और रिमूव: Veo 2 मॉडल यूजर्स को फ्रेम्स में ऑब्जेक्ट्स जोड़ने या हटाने की सुविधा देता है। मॉडल लाइटिंग और शैडोज को कंसिस्टेंट रखता है।

    Imagen 4 के बारे में जानें

    वीडियो AI मॉडल के साथ, गूगल ने नया AI इमेज जेनरेटर भी पेश किया है, जिसका नाम Imagen 4 है। नया मॉडल 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है, जिसमें फैब्रिक टेक्सचर्स, रिफ्लेक्शन्स और फर जैसे डिटेल्स को बेहतर ढंग से हैंडल करता है। मॉडल फोटोरियलिस्टिक और इलस्ट्रेटिव प्रॉम्प्ट्स जैसे अलग-अलग स्टाइल्स में काम करता है।

    Imagen 4 की खासियत है कि ये इमेज में टेक्स्ट को हैंडल कर सकता है- यानी सटीक स्पेलिंग- जो इसे पोस्टर्स, स्लाइड्स या कस्टम टाइपोग्राफी वाले कार्ड्स जनरेट करने के लिए उपयोगी बनाता है।

    गूगल अब Imagen 4 को Gemini, Vertex AI, Whisk और Docs, Slides, Vids जैसे Workspace टूल्स में इंटीग्रेट कर रहा है। गूगल ने ये भी घोषणा की कि जल्द ही Imagen 3 से 10 गुना तेज वर्जन रिलीज होगा, जो रैपिड प्रोटोटाइपिंग के लिए होगा।

    यह भी पढ़ें: Google ने सर्च में पेश किया नया AI Mode, जटिल सवालों के भी देगा जवाब; ChatGPT से होगा मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner