Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google I/O 2025: Gemini 2.5 में AI को मिला इंसानी अंदाज और Deep Think की ताकत!

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:14 AM (IST)

    गूगल ने Google I/O 2025 में Gemini 2.5 के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इसमें Deep Think नामक एक एडवांस रीजनिंग मोड शामिल है जो AI को इंसानों की तरह सोचने की क्षमता देगा। Gemini मॉडल में नेटिव ऑडियो आउटपुट फीचर भी जोड़ा गया है जो AI को नेचुरल तरीके से बोलने में मदद करेगा। डेवलपर्स के लिए थॉट समरी जैसे नए टूल्स भी पेश किए गए हैं।

    Hero Image
    Google I/O 2025 Gemini 2.5 में Deep Think से AI बनेगा और भी समझदार!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने देर रात मंगलवार को आयोजित Google I/O 2025 इवेंट में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Gemini 2.5 के लिए कई तगड़े फीचर्स की घोषणा की है। टेक दिग्गज ने अपने चैटबॉट के लिए एक ऑल न्यू Deep Think नाम का एक एडवांस रीजनिंग मोड पेश किया है, जो Gemini 2.5 Pro मॉडल में जल्द ही आने वाला है। इस फीचर को आप ChatGPT के 'Think For Longer' फीचर्स की तरह समझ सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानी अंदाज में बात करेगा AI

    इतना ही नहीं गूगल ने Gemini मॉडल में नेटिव ऑडियो आउटपुट फीचर को भी जोड़ दिया है। यह एक नई टेक्नोलॉजी है जो AI को ज्यादा नेचुरल और इंसानों जैसे अंदाज में बोलने की ताकत दे रहा है। यह फीचर लाइव API के जरिए उपलब्ध होने वाला है। खास बात यह है कि इसके अंदर यूजर्स बोलने की टोन, प्रोनन्सिएशन और स्टाइल को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।

    डेवलपर्स के लिए भी पेश किए नए टूल्स

    इसके साथ ही गूगल डेवलपर्स के लिए भी नई कैपेबिलिटीज ला रहा है। इसमें कंपनी ने थॉट समरी को भी जोड़ा है, जिसे आसान शब्दों में समझें तो अब AI मॉडल हर जवाब के साथ अपनी सोच की प्रक्रिया का डिटेल्ड समरी भी दिखाएगा। इतना ही नहीं गूगल ने हाल ही में Gemini 2.5 Pro का एक अपडेटेड वर्जन पेश किया है, जिसमें बेहतर कोडिंग कैपेबिलिटीज दी गई हैं। यह मॉडल WebDev Arena और LMArena जैसे बेंचमार्क लीडरबोर्ड्स में टॉप पर रहा है।

    Deep Think देगा बेहतर जवाब

    अब बात करें नए Deep Think मोड की तो यह Gemini 2.5 Pro को किसी सवाल का जवाब देने से पहले कई चीजों को सोचने की पावर दे रहा है। गूगल का कहना है कि यह पुराने मॉडल्स की तुलना में नई रिसर्च टेक्नोलॉजी का यूज कर रहा है। टेस्टिंग के दौरान यह भी सामने आया है कि Gemini 2.5 Pro ने 2025 UAMO जैसे मुश्किल मैथ्स बेंचमार्क पर 49.4% स्कोर किया है। इसके अलावा यह LiveCodeBench v6 और MMMU पर भी बेहतरीन परफॉर्म करता है।Deep Think फिलहाल टेस्टिन फेज में है।

    यह भी पढ़ें: Google ने सर्च में पेश किया नया AI Mode, जटिल सवालों के भी देगा जवाब; ChatGPT से होगा मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner