Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google I/O 2025 आज से शुरू, AI और Android 16 पर फोकस! जानें कैसे देखें लाइव इवेंट

    Google I/O 2025 आज से शुरू हो रहा है जिसमें AI और Android 16 जैसे नए सॉफ्टवेयर फीचर्स की घोषणा होने की उम्मीद है। सुंदर पिचाई का भाषण होगा और इसे यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। इवेंट में Gemini AI के नए वर्जन और AI एजेंट्स पर फोकस रहेगा। साथ ही Android XR से संबंधित घोषणाएं भी संभावित हैं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 20 May 2025 09:14 AM (IST)
    Hero Image
    Google I/O 2025 आज से शुरू, AI और Android 16 पर फोकस!

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google I/O 2025 की शुरुआत कुछ घंटे बाद आज से होने वाली है, जो 21 मई तक चलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में टेक दिग्गज नए सॉफ्टवेयर फीचर्स के बारे में कई नई घोषणाएं कर सकता है। पिछले हफ्ते कंपनी ने Android 16 और Wear OS 6 में आने वाले कुछ यूजफुल फीचर्स की झलक दिखाई, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी अपने आगामी वार्षिक डेवलपर सम्मेलन में नए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर्स पर ज्यादा फोकस रखने वाली है। Google I/O में कंपनी Android XR से संबंधित घोषणाएं भी कर सकती है, जो एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) डिवाइस के लिए इसका नया ऑपरेटिंग सिस्टम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे देखें Google I/O 2025 की लाइवस्ट्रीम?

    Google I/O 2025 भारतीय यूजर्स के लिए रात 10:30 बजे IST से शुरू होगा। Google के CEO सुंदर पिचाई के कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में शोरलाइन एम्फीथिएटर से अपना भाषण देने की उम्मीद है। इस इवेंट को आप गूगल फॉर डेवेलपर्स यूट्यूब चैनल के जरिए भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसका मतलब है कि आप अपने ब्राउजर के जरिए या मोबाइल डिवाइस पर YouTube ऐप का इस्तेमाल करके इवेंट को देख सकते हैं। आप नीचे एम्बेड किए गए वीडियो के जरिए भी Google I/O 2025 लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।

    इवेंट में क्या-क्या हो सकता है खास?

    Google I/O 2025 के पहले दिन AI, Android, वेब ​​स्टेज और क्लाउड स्टेज पर कंपनी का फोकस होगा। इस सेशन को 3 बजे PT जो कि भारत में 4 बजे IST पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, लेकिन आप लाइवस्ट्रीम खत्म होने के बाद दूसरे शो के रिप्ले भी देख सकते हैं। इसी तरह आप 21 मई को Google के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के लिए निर्धारित AI, Android, वेब और क्लाउड सेशन देख सकते हैं। ये सेशन सुबह 10 बजे PT या 10:30 बजे IST से शुरू होंगे और Google स्ट्रीम होने के बाद आप इवेंट का मजा ले सकते हैं।

    Gemini AI से जुड़ी घोषणाएं

    ऐसा कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी Gemini AI से जुड़ी घोषणाएं कर सकती है। लीक्स में कहा जा रहा है कि Gemini AI का नया वर्जन लॉन्च हो सकता है जिसमें बेहतर फीचर्स और ज्यादा एक्युरेसी मिलेगी। इसे कोडिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए खासतौर पर तैयार किया गया। इसके अलावा Gemini Pro और Gemini Ultra का भी ऐलान होने की संभावना है।

    AI Agents और Android 16

    ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस इवेंट में प्रोजेक्ट अस्त्र पेश किया जा सकता है, जो स्मार्ट वॉयस और विजुअल असिस्टेंट है। इसके साथ ही Project Mariner जैसे AI एजेंट्स का भी खुलासा किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी Android 16 पर नए अपडेट्स शेयर कर सकती है। Android 16 में नया डिजाइन और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसके कुछ नए फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Android 16: पहले से और मजबूत हो जाएगी सिक्योरिटी, Google Advanced Protection हुआ अपडेट