Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 16: पहले से और मजबूत हो जाएगी सिक्योरिटी, Google Advanced Protection हुआ अपडेट

    Updated: Wed, 14 May 2025 03:00 PM (IST)

    Android Show I/O Edition इवेंट में गूगल अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। टेक कंपनी ने बताया कि वह एंड्रॉयड यूजर्स की सिक्योरिटी और पुख्ता करने जा रहा है। कंपनी Google Advanced Protection में नए फीचर्स शामिल किए हैं। ये फीचर्स मोबाइल डिवाइस और गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी में एक और लेयर शामिल करते हैं।

    Hero Image
    Google Advanced Protection में नए फीचर्स हुए शामिल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google इन दिनों एंड्रॉयड 16 (Android 16) पर काम कर रहा है। एंड्रॉयड 16 में कंपनी मोबाइल डिवाइस और गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी और ज्यादा पुख्ता करने के लिए मजूबत और एडवांस सिक्योरिटी लेयर जोड़ रहा है। गूगल ने अपने Android Show: I/O Edition इवेंट में इस सिक्योरिटी लेयर के बारे में जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज टेक कंपनी का कहना है कि वह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में एडवांस प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस लेवल सिक्योरिटी जोड़ने जा रहा है। इसके साथ ही Google Advanced Protection में डिवाइस लॉग, यूएसबी बेस्ड अटैक इनसिक्योर नेटवर्क थ्रेट्स से बचाव के लिए नए फीचर्स जोड़े हैं।

    Google Advanced Protection हुआ अपडेट

    गूगल ने एडवांस प्रोटेक्शन के नए फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की है। यह एंड्रॉयड के लिए सबसे मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम है, जिसे कंपनी ने जर्नलिस्ट, इलेक्टेड ऑफिशियल और सेलेब्रिटीज को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। इसके साथ ही इसे वे सभी यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे, जो अपनी सिक्योरिटी के लिए चिंतित रहते हैं।

    Android के एडवांस प्रोटेक्शन प्रोग्राम में इनरोल होने के लिए यूजर्स को दो फिजिकल FIDO-कॉम्पटिबल सिक्योरिटी-की की जरूरत होगी। इसके बाद यूजर्स को मेन और बैकअप सिक्योरिटी-की को इनरोलमेंट पेज पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर यूजर्स को साइन-इन करने के लिए सिक्योरिटी-की और पासवर्ड की जरूरत होगी।

    Advanced Protection में कुछ और सिक्योरिटी फीचर शामिल किए गए हैं। इनमें प्ले स्टोर से बाहर लिमिटेड इंस्टॉलेशन, थेफ्ट डिटेक्शन, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और Google Messages में स्पैम और स्कैम प्रोटेक्शन फीचर शामिल हैं।

    Android 16 में मिलेंगे सिक्योटी फीचर्स

    Android 16 में यूजर्स को नया Intrusion Logging फीचर भी मिलेगा। यह फीचर क्लाउट इन्वायरमेंट में डिवाइस लॉगइन को सिक्योर करेगा। इसके साथ ही USB प्रोटेक्शन फीचर की मदद से यूजर्स USB कनेक्शन को सिर्फ चार्जिंग के लिए इनेबल कर पाएंगे। इसे यूजर्स फिजिकल अटैक से अपने डिवाइस को सुरक्षित रख पाएंगे।

    Advanced Protection के नए फीचर की बात करें तो इनसिक्योर वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइस को ऑटो रिकनेक्ट होने से रोकेगा, जिससे डिवाइस के हैक होने की संभावना कम होगी। ऐसे यूजर्स जिन्होंने Advanced Protection को इनेबल किया है। उन्हें Android 16 के रिलीज होते ही सभी नए फीचर्स का एक्सेस तुरंत मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Android 16 बदल देगा आपके फोन का पूरा लुक, मिलेंगी ये खास सुविधाएं