Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Home में यूजर्स के लिए जुड़ा नया फीचर, स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करना होगा आसान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 08:00 AM (IST)

    Google Home यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्ट होम डिवाइस का बेहतर ऑटोमेशन कंट्रोल पा सकेंगे। इस आर्टिकल में गूगल होम के नए फीचर के बारे में ही बता रहे हैं। (फोटो- कैन्वा)

    Hero Image
    Google Home gets a new script editor know how to use

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स की बेहतर सुविधा के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा देती है। इन प्लेटफॉर्म पर कंपनी नए-नए फीचर्स को जोड़ती है ताकि यूजर्स को गूगल सर्विस का बेहतर एक्सपीरियंस मिले। नया अपडेट गूगल होम यूजर्स के लिए आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट होम डिवाइस के लिए कौन-सा नया फीचर जुड़ा है?

    गूगल ने अपने होम यूजर्स (Google Home Users) के लिए एक नए फीचर को पेश किया है। अगर आप भी गूगल होम यूजर्स हैं तो यह नया अपडेट आपके काम का हो सकता है।

    दरअसल कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नए स्क्रिप्ट एडिटर फीचर को पेश किया है। नए फीचर को स्मार्ट होम डिवाइस के एडवांस ऑटोमेशन कंट्रोल को बढ़ाने की कड़ी में जोड़ा गया है।

    क्या है स्क्रिप्ट एडिटर फीचर?

    गूगल होम यूजर्स इस फीचर की मदद से अपने स्मार्ट होम डिवाइस को बेहतर कंट्रोल कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर को डिवाइस ऑटो कंट्रोल करने के 100 स्टार्टिगं पॉइन्ट्स और एक्शन की सुविधा मिलेगी।

    कस्टम ऑटोमेशन कैसे करेगा काम?

    गूगल ने यूजर्स को कस्टम ऑटोमेशन फीचर समझाने के लिए एक उदाहरण भी पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्ट होम डिवाइस की मदद से किसी खास गाने प्ले कर सकेंगे, डिवाइस को ऑटो कंट्रोल करने के लिए डिवाइस घर की लाइट्स ऑन होने या यूजर के काम से घर लौटने पर किसी मोशन को डिटेक्ट कर एक्शन प्ले करेगा।

    गूगल होम डिवाइस के लिए स्क्रिप्ट कैसे होगी तैयार?

    ऑटोमेशन क्रिएट करने के लिए तीन कम्पोनेन्ट starters, conditions और actions काम करेंगे। starters ऑटोमेशन को ट्रिगर करेगा, जैसे स्मार्ट होम डिवाइस में कोई एक्शन प्ले होना, घर का टीवी ऑन होना।

    हालांकि, ऑटोमेशन के लिए पहले conditions का सेट होना जरूरी होगा। इन कंडीशन में तय करना होगा कि डिवाइस सनसेट होने और सनराइज के साथ कब एक्शन प्ले करे। actions के लिए डिवाइस को चुनना होगा, जिसे एक्टीवेट करना चाहते हैं। बता दें, स्क्रिप्ट एडिटर को Google Home app के प्रीव्यू बिल्ड या वेब से एक्सेस किया जा सकता है।