Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल का ये पॉप्युलर ऐप बंद, Google Play Store और App Store से हुआ रिमूव, जानिए वजह

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 06:38 AM (IST)

    Google Hangouts एक वक्त पॉप्यलुर मैसेंजिग ऐप हुआ करता था। लेकिन बदलते वक्त गूगल हैंगआउट का चलन कम हो गया जिसके बाद कंपनी ने इस ऐप को बंद करने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

    Hero Image
    Photo Credit - Google Hangouts file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल(Google) ने अपनी मैसेजिंग सर्विस- Google Hangouts को बंद कर दिया है। अब गूगल वर्कस्पेस यूजर्स इसके बजाय गूगल के डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप- Google Chat का इस्तेमाल कर सकते है। सरल शब्दों में कहें तो Google Hangouts को Google Chat से रिप्लेस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2013 में Google Hangouts की हुई शुरुआत

    गूगल ने Google Hangouts की शुरुआत 2013 में Google+फीचर के रूप में की थी। यह सर्विस बंद हौने के अंतिम चरण में है, इसलिए गूगल ने इसे Google Play Store और App Store से हटा दिया है। हालांकि जिन एंड्रॉयड यूजर्स ने इस ऐप को पहले से डाउनलोड कर रखा है, वह उसे इंस्टॉल किए गए ऐप के लिस्ट में देख पाएंगे। वहीं नए यूजर्स के साथ-साथ जिन लोगों ने इसे डाउनलोड नहीं किया, उन्हें भी Google Hangouts नहीं दिखाई देगा।

    2018 में की गई थी घोषणा

    नवंबर 2018 में ही इस बात की जानकारी दी गई थी कि Google Hangouts को Google Chat से रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2020 में वर्कस्पेस यूजर्स को Hangouts से Meet पर भेजना शुरू कर दिया। 9to5Google का रिपोर्ट के अनुसार, Google Hangouts को Google Play Store और App Store से इसलिए हटाया गया है ताकि यूजर्स बंद किए जा रहे ऐप को अपने एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर डाउनलोड ना कर सकें।

    Gmail ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यूजर्स

    गूगल ने पहले से उपस्थित वर्कस्पेस इंटरप्राइज अकाउंट्स को Hangouts से Chat पर भेज दिया है। इसके साथ ही फ्री अकाउंट को भी इसके इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। जिन यूजर्स ने अब तक अपने स्मार्टफोन में Google Chat डाउनलोड नहीं किया है, वो Gmail ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस ऐप में इंट्रीग्रेटेड Chat और Google Meet सपोर्ट दिया गया है।

    ये भी पढ़ें 

    कौन कर सकता है आपका फोन टैप और वॉट्सऐप ट्रैक, जान लें ये जरूरी नियम

    comedy show banner
    comedy show banner