Google Gmail पर चुटकियों में टाइप होंगे मेल, 'Help Me Write' AI टूल ऐसे बचाएगा यूजर्स का समय
Google Gmail New AI Tool बहुत जल्द यूजर्स के लिए गूगल जीमेल का इस्तेमाल उनके काम को आसान बनाने में खास होने वाला है। गूगल जीमेल पर Help Me Write एआई टूल की मदद से जल्दी मेल टाइप करने में मदद मिलेगी। (फोटो- unsplash)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। गूगल का यह प्लेटफॉर्म यूजर के लिए उसकी प्रोफेशनल जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है। दिनभर में एक यूजर को कई मेल्स भेजने और रिसीव करने के लिए गूगल की यह सर्विस ही भाती है। जीमेल का इस्तेमाल काफी आसान है और यह यूजर के लिए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।
नया एआई जेनरेटिव टूल करेगा यूजर की मदद
इसी कड़ी में यूजर को जीमेल पर बहुत जल्द एक नया एआई जेनरेटिव टूल मिलने जा रहा है। इस टूल की मदद से यूजर मेल को बेहतर तरीके से टाइप कर सकेगा।
इतना ही नहीं, नया एआई टूल यूजर के लिए जल्दी मेल टाइप करने में भी एक बड़ी मदद बनेगा।
'Help Me Write' फीचर आ रहा बार्ड के साथ
गूगल ने अपने एनुअल इवेंट में (2023 Google I/O conference)जीमेल के लिए एक नई एआई टूल 'Help Me Write' की पेशकश रखी है। कंपनी का दावा है कि नए टूल की मदद से यूजर सेकंड़ों में मेल टाइप कर सेंड कर सकेंगे।
दरअसल कंपनी ने कहा है कि जीमेल के नए टूल 'Help Me Write' को बार्ड की खूबियों के साथ लाया जाएगा। बार्ड की मदद से यूजर को इन्स्टैंट रिप्लाई करने में भी बड़ी मदद मिलेगी।
कब लाया जा रहा है नया फीचर
जीमेल के नए फीचर को लाने जाने के बारे में अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि जीमेल का नया टूल इस साल रोलआउट किया जा सकता है। इसके अलावा जीमेल का नया फीचर डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों में काम कर सकेगा।
एडवांस मशीन लर्निंग एलगोरिथ्म का होगा इस्तेमाल
जीमेल का नया टूल कम्युनिकेशन को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने के रूप में खास होगा। टूल की मदद से बढ़िया मेल जनरेट करने के लिए गूगल के एडवांस मशीन लर्निंग एलगोरिथ्म का इस्तेमाल किया जाएगा।
गूगल का यह फीचर यूजर के समय को बचाने में कारगर होगा। जीमेल में यूजर को ऑटो कम्पोजिंग रिप्लाई, स्पेसिफिक ईमेल कंटेंट के लिए सजेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।