कैमरे में खास पलों को कैप्चर करना होगा आसान, Google Photos के नए AI Tool के साथ शानदार होगा हर अंदाज
Google Photos अगर आप भी अपनी गैलरी की पिक्चर्स और डॉक्यमेंट के लिए गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। दरअसल गूगल की ओर से यूजर्स के लिए एआई जेनरेटिव टूल लाया जा रहा है। (फोटो- गूगल)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल ने कैलिफोर्निया में हुए अपने एनुअल इवेंट में कई बड़े एलान किए हैं। गूगल ने कहा है कि यूजर्स के लिए सर्च इंजन को जनरेटिव एआई के साथ आसान और मजेदार बनाया जाएगा।
इसी के साथ गूगल के पॉपुलर प्लेटफॉर्म गूगल फोटोज के लिए भी कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए एआई टूल को लाने की बात कही है। अगर आप भी गूगल फोटोज पर अपनी फोटोज का कलेक्शन रखते हैं तो प्लेटफॉर्म की नई खूबियों के बारे में जानना चाहिए।
फोटोज क्लिक करना होगा मजेदार
दरअसल गूगल फोटोज यूजर्स के लिए गैलेरी के पिकचर्स मैनेज करने की खूबी के साथ आता है। यूजर्स के लिए इन प्लेटफॉर्म पर पिक्चर्स को कैटेगरी में सेट करने जैसे फीचर भी दिए गए हैं। वहीं अब कंपनी एक नए एडिटर टूल को पेश करने जा रही है।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपने पिकचर्स को ज्यादा बेहतर तरीके से क्लिक कर अनवॉन्टेड ऑब्जेक्ट को एडिटर टूल की मदद से रिमूव भी कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर को पिक्चर्स में सब्जेक्ट मूव, रिसाइज, ऑब्जेक्ट को स्ट्रैच और रिप्लेस करने की सुविधा मिलेगी।
किन यूजर्स को मिलेगा नया टूल
दरअसल माना जा रहा है कि गूगल फोटोज में नया एडिटर टूल शुरुआती फेज में गूगल पिक्सल यूजर्स के लिए लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी इस टूल को इसी साल के आखिर में ला सकता है। फिलहाल कंपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए फीडबैक के आधार पर काम कर रही है।
मालूम हो कि यूजर को इस ऐप में मैजिक इरेजर की सुविधा पहले से ही मिलती है। यह टूल अनवान्टेड ऑब्जेक्ट को रिमूव करने में काम आता है। वहीं फोटो अनब्लर की मदद से हिली हुई पिक्चर्स ठीक करने में मदद मिलती है।
गूगल फोटोज के फीचर्स की बात करें तो यह यूजर के लिए सर्च, शेयरिंग और लाइब्रेरी जैसे ऑप्शन के साथ आता है। सर्च की मदद से यूजर को किसी खास कॉन्टेक्ट, प्लेस या डॉक्यूमेंट को खोजने में मदद मिलती है। वहीं, शेयरिंग ऑप्शन की मदद से यूजर पिक्चर्स को फोल्डर बना कर जीमेल, वॉट्सऐप के जरिए दूसरे पार्टनर को आसानी से भेज पाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।