Google का लाखों यूजर्स को तोहफा! अब फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे एडवांस्ड ये AI मॉडल
गूगल ने अपने सबसे एडवांस्ड AI मॉडल Gemini 2.5 Pro को सभी के लिए फ्री कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल Gemini 2.5 लाइनअप में पहला ऐसा मॉडल है जिसमें सोचने की क्षमता है जिन्हें रीजनिंग लॉजिकल एनालिसिस और फैसला लेने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे इस्तेमाल करना का तरीका भी काफी ज्यादा आसान है। चलिए इसके बारे में जानें...
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने लाखों यूजर्स को फिर एक बार बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल गूगल ने घोषणा की है कि पेमेंट न करने वाले यूजर्स भी अब कंपनी का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल Gemini 2.5 Pro इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले केवल जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए ही इसे उपलब्ध कराया गया था, यह अपडेट सभी यूजर्स को फ्री AI फीचर्स के एक्सपीरियंस करने की सुविधा दे रहा है। हालांकि बिना मेम्बरशिप वाले लोगों के लिए इसमें कुछ लिमिट्स को सेट किया गया है। मॉडल अब Google AI स्टूडियो और Gemini ऐप के जरिए उपलब्ध है।
इस Ai मॉडल में सोचने की क्षमता
Gemini 2.5 Pro गूगल की लेटेस्ट AI डेवलपमेंट का हिस्सा है, जिसे कंपनी का अब तक का सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल बताया गया है। यह मॉडल Gemini 2.5 लाइनअप में पहला ऐसा मॉडल है जिसमें सोचने की क्षमता है, जिन्हें रीजनिंग, लॉजिकल एनालिसिस और फैसला लेने के लिए डिजाइन किया गया है। Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि ये AI को मुश्किल जानकारी का एनालिसिस करने, कंटेक्सटुअल अंडरस्टैंडिंग और ज्यादा एक्यूरेट रेस्पॉन्सेस देने में मदद करता है।
AI परफॉर्मेंस को करना है बेहतर
Gemini 2.5 मॉडल प्रोसेसिंग फंक्शन्स के लिए स्टेप-बय-स्टेप एप्रोच फॉलो करता है, जिसके चलते आपको ज्यादा सटीक और बेहतर आउटपुट मिलते हैं। गूगल के अनुसार यह सिस्टेमेटिक मेथड कोडन, मैथ्स और साइंस सहित अलग-अलग डोमेन में AI परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। Gemini 2.5 सीरीज के सभी मॉडल बेहतर थिंकिंग एबिलिटी के साथ बनाए गए हैं, जिससे वे समस्याओं पर रिएक्शन देने से पहले उनका इन-डेप्थ एनालिसिस करता है। गूगल का दावा है कि यह एप्रोच उन्हें कॉम्प्लेक्स चैलेंज को मैनेज करने और ज्यादा कॉन्टेक्स्ट-अवेयर कन्वर्सेशन ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ऐसे आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल
हालांकि Gemini 2.5 Pro शुरुआत में सिर्फ Gemini Advanced यूजर्स तक ही लिमिटेड था। वहीं अब गूगल ने इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है। यूजर्स इसे Google AI Studio और Gemini ऐप में ट्राई कर सकते हैं। यही नहीं कंपनी इसे फ्यूचर में Vertex AI में जोड़ने की प्लानिंग बना रही है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि आने वाले हफ्तों में इससे जुड़ी और जानकारी का खुलासा किया जाएगा। इसके अलावा जेमिनी 2.5 की खूबियों में से एक इसकी मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज हैं, जिसका मतलब है कि यह कई तरह के डेटा को आसानी से प्रोसेस कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।