Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google से कर रहे साइन-इन तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, खतरे में आ सकती है प्राइवेसी!

    सिर्फ गूगल अकाउंट लॉगिन करने से भी आपकी प्राइवेसी खतरे में आ सकती है। जी हां एक गलती और आपका सारा डेटा लीक हो सकता है। इसलिए अगर आप भी कहीं अपना गूगल अकाउंट लॉगिन कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। इन बातों को फॉलो करके आप अपने गूगल अकाउंट को और भी ज्यादा सेफ बना सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 27 Mar 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    गूगल से साइन-इन करने पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अलग-अलग डिवाइसेज में अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन करते हैं तो इसका मतलब है कि कई तरह की वेबसाइट और ऐप्स को अपने अकाउंट इन्फॉर्मेशन का एक्सेस दे रहे हैं। यह स्वाभाविक तौर पर जोखिम भरा हो सकता है। अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने और किसी समस्या से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट ही इस्तेमाल करें

    अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि आप हमेशा विश्वसनीय पोर्टल पर ही लॉग-इन करें। सुरक्षा के मामले में भरोसेमंद वेबसाइट या ऐप्स में आपका गूगल अकाउंट सेफ रहता है। अगर किसी पोर्टल या ऐप्स को रेगुलर अपडेट्स नहीं मिल रहे हैं तो आपकी संवेदनशील जानकारियां दांव पर लग सकती हैं।

    एक से अधिक गूगल अकाउंट बनाएं

    अपने निजी प्रयोग में लाए जाने वाले गूगल अकाउंट से किसी वेबसाइट या ऐप्स में लॉग-इन करने से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि एक से ज्यादा गूगल अकाउंट बनाएं और फिर उससे साइन-इन करें। अगर आवश्यक हो तो आप कई प्रोफाइलों के साथ साइन अप करने के बाद डिफॉल्ट गूगल अकाउंट बदल सकते हैं।

    एक्सेस हटाएं

    अगर आप किसी ऐप या सर्विस का लंबे समय से प्रयोग नहीं कर रहे हैं या अपडेट्स नहीं मिल रहा है तो बेहतर होगा कि उससे अपने गूगल अकाउंट के एक्सेस डिसेबल कर दें। इसके लिए आपको गूगल अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा, फिर सिक्योरिटी थर्ड पार्टी ऐप्स और सर्विस के कनेक्शन को चुनें। इसके बाद जिन ऐप या वेबसाइट के अकाउंट रोकना चाहते हैं, उसे हटा दें।

    मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें

    अपने गूगल अकाउंट के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटिंग करना चाहिए। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेशन के लिए आप पासवर्ड मैनेजर का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा हमेशा मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिए। आज कई सारे पासवर्ड जेनरेशन टूल्स 1 पासवर्ड, बिटवार्डेन आदि उपलब्ध हैं, जो एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ऑफर करते हैं।

    यह भी पढ़ें: दिमाग पर जोर डालने के बाद भी नहीं याद आ रहा Gmail पासवर्ड! परेशान न हों, Smartphone का ऐसे करें तुरंत इस्तेमाल