Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Phone ऐप में मिलेगा स्पैम कॉल अलर्ट, नए फीचर्स के साथ जल्द रिलीज होगा अपडेट

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:30 PM (IST)

    Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल अपने Phone App में नए फीचर टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी कॉल लिस्ट को बेहतर तरीके से कैटेगराइज और मैनेज कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को कॉल रिंग के दौरान स्क्रीन पर कॉलर की डिटेल्स भी मिलेंगे। यानी उन्हें स्कैम कॉल का पता चल जाएगा।

    Hero Image
    Google Phone ऐप में यूजर्स को जल्द मिलेंगे नए फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने अपने Phone ऐप में स्पैम अलर्ट फीचर पेश किया है। एंड्रॉइड यूजर्स इस फीचर का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह फीचर कॉल्स को बेहतर तरीके से कैटेगराइज और मैनेज करने में हेल्प करेगा। इस अपडेट के तहत कॉल्स को स्पैम, अनजान कॉलर्स और कॉन्टैक्ट्स जैसे अलग-अलग कैटेगरी में फिल्टर किया जाएगा, जिससे यूजर्स को कॉल हिस्ट्री पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से फीचर मिलेंगे?

    Google Phone ऐप में अब तक यूजर्स को एक लाइन में सभी कॉल्स की डिटेल दिखाई देती थी। नए अपडेट के बाद यूजर्स को ऑल कॉल, मिस्ड कॉल, कॉन्टैक्ट्स, स्पैम और नॉन-स्पैम जैसी अलग-अलग कैटगरी देखने को मिलेगी। इस अपडेट के बाद यूजर्स को जरूरी कॉल ढूंठने में आसानी होगी और वे अनचाही कॉल से बच सकते हैं।

    नए फीचर की चल रही टेस्टिंग

    गूगल फोन ऐप के बीटा यूजर्स फिलहाल इन नए फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। टेस्टिंग के बाद गूगल सभी यूजर्स के लिए इन फीचर्स का स्टेबल वर्जन लॉन्च करेगा। फिलहाल यह फीचर Phone ऐप के 159.0.718038457 पब्लिक बीटा पर उपलब्ध है। इसके साथ ही पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स इसे यूज कर सकते हैं।

    Android Authority ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि गूगल ने इसकी टेस्टिंग पूरी कर ली है और कंपनी धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए इस अपडेट को रोलआउट करने जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह सर्वर-साइड अपडेट है। यानी यह सभी यूजर्स तक पहुंचेगा।

    Call Screen और नए फीचर

    Google पिछले काफी समय से यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसमें स्पैम कॉल्स को कम करने के लिए Call Screen फीचर प्रमुख है। इस फीचर की मदद से गूगल कॉल रिसीवर को कॉल का नाम बताता है, जिससे यूजर्स को स्पैम कॉल की जानकारी मिल जाती है।

    स्क्रीन पर कॉलर की डिटेल मिलने पर रिसीवर के लिए यह आसान हो जाता है कि उसे कॉल रिसीव करना है या नहीं। इसके साथ ही गूगल का नया फीचर रिसीवर को कॉल पर होने वाली बात का ट्रांसक्रिप्ट भी शेयर कर सकता है।

    इसके साथ ही गूगल ने फोन ऐप में रिवर्स लुकअप टूल भी शामिल किया है। यह टूल अनजान कॉलर्स को पहचानने और स्पैम कॉल्स को फिल्टर करने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: Google ने रोल आउट किया Android 16 Beta 3 अपडेट, इन पिक्सल स्मार्टफोन को मिलेंगे नए फीचर्स