Google ने Find My Device का नाम बदलकर किया Find Hub, यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स
गूगल ने अपनी डिवाइस फाइंडिंग सर्विस को बेहतर बनाने के साथ-साथ इसका नाम बदलकर Find Hub कर दिया है। पहले यह सर्विस Find My Device के नाम से जानी जाती थी। अब यह सर्विस खोए हुए फोन टैबलेट और अन्य डिवाइसों की लोकेशन ट्रैक करने के साथ-साथ कई नए फीचर्स भी प्रदान करती है। गूगल ने अल्ट्रा वाइडबैंड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है जिससे सटीक ट्रैकिंग संभव है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने अपनी डिवाइस फाइंडिंग सर्विस को इंप्रूव करने के साथ-साथ इसका नाम भी बदल दिया है। पहले इस फीचर का नाम Find My Device था, जिसे बदलकर Find Hub कर दिया गया है। अब इस सर्विस का दायरा बढ़ा दिया है, जो पहले खोए फोन या टैबलेट की लोकेशन दिखाता था।
नए नाम से भले कंपनी कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश की है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स अब भी थर्ड पार्टी ट्रैकर में दिक्कतें आ रही हैं। इसकी सीधी टक्कर ऐपल के AirTags से होनी है। गूगल ने इससे पहले Find My Device सर्विस को खोए एंड्रॉयड फोन, टैब या वॉच की लोकेशन ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया था।
अब समय के साथ गूगल ने इसे अपडेट करता हुए लोकेशन शेयरिंग और एक्सटर्नल ट्रैकर जैसे फीचर जोड़ दिए हैं। इस सर्विस का पुराना नाम नई सर्विस की फुल रेंज के बारे में कुछ भी नहीं बताता है। ऐसे में इसका नाम बदलकर कंपनी ने Find Hub कर दिया है। इससे पता चलता है कि यह कई सारे डिवाइस को ट्रैक करने में सक्षम है।
Android ट्रैकर्स की चुनौतियां?
AirTag के मुकाबले एंड्रॉयड यूजर्स अब भी ट्रैकर्स के मामले में स्ट्रगल कर रहे हैं। गूगल ने भले ही ट्रैकिंग नेटवर्क को मजबूत बना लिया हो लेकिन यूजर्स अब भी कई तरह की खामियों को रिपोर्ट कर रहे हैं। इनमें सबसे बड़ी समस्या है कि यह यूजर को रियल टाइम डेटा नहीं दिखा पाता है।
Find Hub: नए फीचर और सपोर्ट
Find Hub में गूगल ने कई सारे नए फीचर्स को शामिल किया है। इनमें अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) टेक्नोलॉजी है, जो यूजर्स को सटीक ट्रैकिंग ऑफर करती है। इसके साथ ही Android यूजर्स अब Motorola के Moto को UWB की मदद से ट्रैक कर सकते हैं। इसके साथ ही 2025 के अंत तक गूगल सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी ऑफर करने की प्लानिंग कर रहा है।
Find Hub को लेकर खबर है कि कंपनी डिवाइस ट्रैकिंग और लोकेशन शेयरिंग को अलग कर देगा। इससे कंपनी दोनों को अच्छे से मैनेज कर पाएगी और यूजर्स को रियल टाइम में सटीक इंफॉर्मेशन मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें: अब सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा One UI 7 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट और कैसे करें इंस्टॉल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।