Google DeepMind के CEO की कॉलेज स्टूडेंट्स को चेतावनी! AI से नौकरी जाएगा या नहीं; इसका भी दिया जवाब
गूगल DeepMind के CEO डेमिस हसबिस ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी रिसर्च लैब AGI अचीव करने से केवल 10 साल दूर है। हसबिस ने कॉलेज के विद्यार्थियों से AI टेक्नोलॉजी से जुड़ने और एडवांस टूल्स का इस्तेमाल सीखने की अपील की है। उनका मानना है कि AI से नई नौकरियां आएंगी और वर्चुअल रियलिटी जैसे क्षेत्र में भी संभावनाएं बढ़ेंगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान गूगल DeepMind के CEO डेमिस हसबिस ने हाल ही में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस यानी AGI को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, उन्होंने ऐसा दावा किया है कि उनकी रिसर्च लैब AGI अचीव करने से अब सिर्फ 10 साल ही दूर हैं। हसबिस का कहना है कि AGI टेक वर्कप्लेस पर बदलाव लेकर आएगी, लेकिन इसके साथ ही अगले 5 से 10 सालों में नई, ज्यादा वैल्युएबल और अट्रैक्टिव जॉब के आने की संभावना भी जताई है।
स्टूडेंट्स से की ये खास अपील
AI टेक्नोलॉजी की बदलती पावर पर जोर देते हुए हसबिस ने युवाओं, खासकर कॉलेज में एडमिशन ले रहे स्टूडेंट्स से अपील की है कि वो खुद को AI टेक्नोलॉजी से जोड़ें और एडवांस टूल्स को अच्छे से इस्तेमाल करना सीखें। हसबिस का यह भी कहना है कि इन AI टूल्स के साथ जितना ज्यादा आप टेस्टिंग करेंगे, उतनी ही बेहतर समझ आपको मिलेगी। आप यह भी सिख पाएंगे कि AI टूल्स कैसे काम करते हैं और आप उनके साथ क्या-क्या कर सकते हैं।
नई जॉब का खुलेगा रास्ता
AI के साथ-साथ हसबिस ने वर्चुअल रियलिटी यानी VR, ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे एरिया को भी फ्यूचर के लिए पॉसिबिलिटी से भरा हुआ बताया है। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजिकल बदलाव अक्सर पुरानी नौकरियों को खत्म कर देते हैं, लेकिन साथ ही वो ज्यादा एक्साइटिंग और वैल्युएबल जॉब्स का रास्ता भी खोल देता है।
AI ने प्रोग्रेस को बढ़ाया
बता दें कि OpenAI ने ChatGPT को 2022 में पेश किया था जिसके बाद से जनरेटिव AI ने नई रफ्तार पकड़ ली है। AI ने प्रोग्रेस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। हसबिस ने स्टूडेंट्स को यह समझने के लिए इनकरेज किया है कि बदलाव के टाइम में अवसर भी छिपे होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।