Google ने AI और क्लाउड में किए 5 बड़े ऐलान, पेश किया सबसे ताकतवर AI चिप और Gemini 2.5 मॉडल
Google Cloud Next 25 इवेंट में Google ने AI और क्लाउड से जुड़े 5 बड़े ऐलान कर दिए हैं जहां कंपनी ने सबसे ताकतवर AI चिप पेश किया है और Gemini 2.5 मॉडल लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल Photos और गूगल सर्च में Gemini मॉडल्स से पावर्ड होने की जानकारी दी है। चलिए इसके बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल आज हमारे एक साथी की तरह बन गया है जिस पर आपको हर जानकारी मिल जाएगी। 'गूगल बाबा' ने हमारे कई कामों को भी आसान कर दिया है। AI के साथ तो कंपनी इसे और भी नेक्स्ट लेवल पर ले गई है। वहीं, एक बार फिर गूगल ने अपने इवेंट Google Cloud Next '25 में कई बड़े AI और नई टेक्नोलॉजी से जुड़े बड़े ऐलान (Google AI announcements) कर दिए हैं जिसने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि वह पिछले दो दशकों से AI और मशीन लर्निंग में इन्वेस्टमेंट कर रही है ताकि दुनियाभर की जानकारी को सभी के लिए यूजफुल और एक्सेसिबल बनाया जा सके। चलिए जानते हैं कंपनी द्वारा किए गए वो 5 बड़े ऐलान...
सबसे ताकतवर AI चिप
Google Cloud Next 2025 इवेंट में गूगल ने अपने 7th GEN के टेन्सर प्रोसेसिंग यूनिट ‘Ironwood’ की घोषणा कर दी है, जो इस साल के एंड तक लॉन्च किया जाएगा। यह अब तक का सबसे पावरफुल AI चिप बताया जा रहा है, जो पुराने चिप के मुकाबले 3600 गुना ज्यादा फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करेगा और 29 गुना ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट भी होने वाला है यानी ये पावर भी कम लेगा।
1/ Really enjoyed kicking off #GoogleCloudNext in Las Vegas today to unveil our 7th-gen TPU, Ironwood, purpose-built for inference (3,600x performance, 29x efficiency boost vs. our first Cloud TPU). Ironwood is coming later this year. pic.twitter.com/aXMPvZZXtl
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 9, 2025
बिजनेस के लिए आया गूगल का प्राइवेट नेटवर्क
अब ग्लोबल प्राइवेट नेटवर्क को गूगल ने अपनी सभी एंटरप्राइज के लिए ओपन कर दिया है, जिसे ‘Cloud Wide Area Network (WAN)’ कहा जा रहा है। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उन्हें बता दें कि क्लाउड WAN या क्लाउड-बेस्ड वाइड एरिया नेटवर्क, एक ऐसा नेटवर्क है जो क्लाउड के जरिए डेटा सेंटर्स, offices और क्लाउड ऍप्लिकेशन्स को जोड़ता है। कंपनी का कहना है कि यह नेटवर्क 40% फास्ट परफॉर्मेंस और 40% कम कॉस्ट के साथ आता है। बता दें कि Nestlé और Citadel जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से इसे यूज कर रही हैं।
क्वांटम कंप्यूटिंग को बनाया आसान
Google Cloud Next 2025 इवेंट में गूगल ने नया क्वांटम चिप ‘Willow’ भी पेश किया है जिसने तीन दशक पुरानी एक प्रॉब्लम को सॉल्व कर लिया है, जिससे फ्यूचर में बड़े पैमाने पर क्वांटम कंप्यूटिंग को और भी ज्यादा आसान बनाया जा सकेगा।
Gemini हुआ और पावरफुल
यही नहीं गूगल का अब तक का सबसे जबरदस्त AI मॉडल Gemini 2.5 भी लॉन्च हो गया है, जो लोगों के जैसे सोचकर जवाब दे सकता है। यह दुनिया का सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल भी माना जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ Gemini 2.5 फ्लैश एक लो-लेटेंसी और एक तरह का किफायती मॉडल है।
Veo 2 is now available to developers via the Gemini API!
Starting today, with those who have billing enabled (Tier 1 and above) can start generating videos in the API, with support for text-to-video and image-to-video.
Read more: https://t.co/hPYN89Zql0 pic.twitter.com/gWHNoSeYZ0
— Logan Kilpatrick (@OfficialLoganK) April 9, 2025
इन प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म्स में AI
इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी ने अपने सभी पॉपुलर प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल, Photos और गूगल सर्च में Gemini मॉडल्स से पावर्ड होने की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही NotebookLM और नया वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 2 भी क्रिएटर्स को अपनी स्टोरी को नए अंदाज में पेश करने की सुविधा दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।