Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google क्रोम में कंपनी ने जोड़े 5 नए फीचर्स, यूजर के काम को ऐसे करेंगे आसान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 09:55 AM (IST)

    Google Chrome five new features टेक कंपनी गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो ये अपडेट आपके काम का हो सकता है। क्रोम के पासवर्ड मैनेजर के तहत 5 नए फीचर्स पेश किए गए हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Google Chrome five new features in Password Manager

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए कुछ नए फीचर्स को रोलआउट किया है। नए फीचर्स यूजर्स को फिशिंग अटैक जैसे खतरों से सेफ रखने के लिए पासवर्ड मैनेजर के तहत पेश किए गए हैं। आइए जानते हैं कंपनी ने यूजर्स के लिए कौन-से नए फीचर्स पेश किए हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्पोर्ट करने की सुविधा कैसे करेगा काम

    किसी दूसरे पासवर्ड मैनेजर को इस्तेमाल करने की स्थिति में क्रोम का पासवर्ड मैनेजर टूल इम्पोर्ट काम आएगा।

    इस टूल की मदद से यूजर गूगल पासवर्ड मैनेजर पर आसानी से स्विच कर सकेंगे। पासवर्ड को .csv file एक्सपोर्ट कर इसे सीधे क्रोम में एक्सपोर्ट किया जा सकेगा।

    वीक पासवर्ड होने पर कौन-सी सुविधा आएगी काम

    यह सुविधा आईओएस यूजर्स के लिए लाई जा रही है। आईओएस यूजर्स पासवर्ड सेट करने पर अगर वीक और पुराने पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो एक पॉप अप के जरिए इसका अलर्ट तुरंत स्क्रीन पर मिलेगा।

    ऑथेंटिकेशन का नया तरीका कैसे करेगा काम

    गूगल अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने अकाउंट को फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकॉग्नीशन की मदद से ज्यादा सिक्योर बना सकेंगे।

    पासवर्ड मैनेजर में नोट्स की सुविधा कैसे आएगी काम?

    क्रोम यूजर्स पासवर्ड के साथ अब नोट ऐड कर सकते हैं। यानी पासवर्ड के साथ पिन को भी एक ही प्लेस पर सहेज कर रखा जा सकता है। वेबसाइट पर लॉग-इन करने के साथ ही key icon पर क्लिक कर सकते हैं।

    पासवर्ड के लिए अलग स्पेस कैसे करेगा काम

    गूगल ने अपने यूजर्स के लिए पासवर्ड मैनेजर के तहत एक अलग स्पेस की सुविधा को पेश किया है। यूजर अब अपने सभी सेव्ड पासवर्ड को रिव्यू और सेटिंग चेंज करने का काम आसानी से कर सकेगा।