Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sundar Pichai Birthday: आसान नहीं थी सुंदर की सफलता की राह, कभी बनना चाहते थे क्रिकेटर; अब हैं Google के CEO

    By Mohd FaisalEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 02:25 PM (IST)

    Sundar Pichai Birthday Google के CEO सुंदर पिचाई किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी सफलता की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। चेन्नई में एक साधारण जीवन जीने से लेकर उन्होंने विदेश में भारत को गौरवान्वित किया है। आज वह अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

    Hero Image
    Sundar Pichai Birthday: आसान नहीं थी सुंदर की सफलता की राह, कभी बनना चाहते थे क्रिकेटर (फोटो जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sundar Pichai Birthday: 21वीं सदी में भारत आज दुनिया के सामने हर क्षेत्र में मिसाल पेश कर रहा है। कई भारतीयों ने दुनियाभर में तिरंगे का मान बढ़ाया है। इनमें से ही एक हैं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai), जो आज के इस युग में युवाओं के लिए प्रेराणास्रोत बन चुके हैं। सुंदर पिचाई आईटी सेक्टर में काम करने वाले हर युवा के लिए एक आइडियल हैं। हर कोई उनके जैसा मुकाम हासिल करना चाहता है। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के मदुरै में हुआ सुंदर पिचाई का जन्म

    दरअसल, सुंदर पिचाई भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी हैं। उनका जन्म 10 जून, 1972 को तमिल परिवार में लक्ष्मी और रघुनाथ पिचाई के घर तमिलनाडु के मदुरै शहर में हुआ था। उनकी मां लक्ष्मी एक स्टेनोग्राफर थीं और उनके पिता रघुनाथ पिचाई ब्रिटिश समूह के जीईसी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। सुंदर के पिता का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट था, जहां इलेक्ट्रिक कम्पोनेंट बनाए जाते थे।

    मदुरै से स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय तक का सफर

    • सुंदर पिचाई ने शुरुआती पढ़ाई भारत में की। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अशोक नगर स्थित जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की।
    • इसके बाद सुंदर ने इंटरमीडिए की पढ़ाई वना वाणी स्कूल से की।
    • सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया, उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की।
    • इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मटीरियल साइंस में इंजीनियरिंग की।
    • इसके अलावा सुंदर पिचाई ने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की।

    2004 में Google से जुड़े सुंदर पिचाई

    सुंदर पिचाई ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2004 में गूगल को ज्वाइन किया था। सुंदर पिचाई ने शुरुआत में गूगल के सर्च बार पर छोटी टीम के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने गूगल के कई और प्रोडक्ट पर भी काम किया। बता दें कि सुंदर पिचाई ने जीमेल और गूगल मैप्स जैसे अन्य महत्वपूर्ण एप्लीकेशन डेवलपमेंट में काम किया।

    कंपनी में गूगल टूलबार और क्रोम ऐप डेवलप करने में उनका रोल बहुत इम्पॉर्टेंट था। सुंदर पिचाई ने ही गूगल को अपना ब्राउजर लॉन्च करने का आइडिया दिया था, जिसके बाद साल 2008 में इसे शुरू किया गया और साल 2015 में उन्हें गूगल के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई।

    कौन हैं सुंदर की पत्नी अंजलि?

    सुंदर पिचाई की सफलता में सबसे बड़ा अहम रोल उनकी पत्नी अंजलि पिचाई ने निभाया है। सुंदर पिचाई की अंजलि से दोस्ती आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उनकी ये दोस्ती प्यार में बदली और बाद में उन दोनों ने शादी कर ली। सुंदर और अंजलि के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम काव्या है और बेटे का नाम किरण है। सुंदर पिचाई को अक्सर सेलिब्रिटीज की शादियों में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देखा जाता रहा है।

    क्रिकेट के दीवाने हैं सुंदर पिचाई

    • गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट खेलने के साथ देखने के भी शौकीन हैं।
    • सुंदर पिचाई को बचपन में क्रिकेट में रुचि थी, वह चेन्नई में अपनी स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे।
    • बताया जाता है कि सुंदर पिचाई की कप्तानी में उनकी टीम ने कई टूर्नामेंट भी जीते।
    • बता दें कि वह सुनील गावास्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं।
    • हालांकि, सुंदर पिचाई को टी-20 फॉर्मेट ज्यादा पसंद नहीं हैं। सुंदर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे।

    आलीशान है सुंदर पिचाई का घर

    बता दें कि हाल ही में सुंदर पिचाई को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। सुंदर पिचाई का घर अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस में सांता क्लारा की एक पहाड़ी पर स्थित है। सुंदर पिचाई का घर करीब 31.17 एकड़ में फैला हुआ है। उनका घर इतना आलीशान है कि इसे देख हर कोई आकर्षित हो जाता है। उनके घर में जिम, स्पा, बार, सौर पैनलों सहित कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुंदर पिचाई के घर की कीमत 40 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा सुंदर की कुल संपत्ति 1310 मिलियन डॉलर है।