Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के CEO सुंदर पिचाई ने LinkedIn पर शेयर की अपनी पहली पोस्ट, यहां जानें जरूरी डिटेल

    Google के लिए आज बहुत बड़ा दिन है क्योंकि कंपनी आज अपने सालाना इवेंट Google I/O 2024 का आयोजन करने की तैयारी में है। इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई करेंगे। आपको बता दें कि पिचाई ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 14 May 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    Google के CEO सुंदर पिचाई ने LinkedIn पर शेयर की अपनी पहली पोस्ट

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अपनी पहली पोस्ट साझा की है। Google CEO ने अपने सालाना डेवलपर्स इवेंट - Google I/O 2024 के लिए कंपनी की तैयारियों को साझा किया। पिचाई ने Google I/O 2024 के लिए Google के एजेंडे की एक झलक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि आज यानी 14 मई को गूगल भारतीय समयानुसार रात 10:30 पर अपने इस इवेंट की शुरुआत करेगी। सुंदर पिचाई इस इवेंट को एक स्पीच द्वारा शुरू करेंगे।

    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की लिंक्डइन पोस्ट

    सुंदर पिचाई ने अपने लिंक्डइन पोस्ट तके जरिए Google I/O 2024 के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा मेरी पहली लिंक्डइन पोस्ट के लिए, मैंने सोचा कि मैं शोरलाइन एम्फीथिएटर मंच की एक झलक साझा करूंगा, क्योंकि हम कल Google I/O के लिए अपने मुख्य भाषण में कुछ अंतिम रूप देंगे। दुनिया भर के डेवलपर्स से भरी उन सीटों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते जो अगली पीढ़ी के एआई अनुभवों का निर्माण कर रहे हैं।

    मंच पर डेमिस हस्साबिस एलिजाबेथ रीड सिसी एच. जेम्स मनिका और अन्य के साथ शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। हम साझा करेंगे कि कैसे हमारे जेमिनी मॉडल हमारे उत्पादों के माध्यम से लोगों के लिए उन्नत एआई क्षमताएं ला रहे हैं, साथ ही सुरक्षा, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे में नवीनता ला रहे हैं... हम इस सब के बारे में बात करने जा रहे हैं। यदि आप कर सकते हैं तो ट्यून इन करें।

    Google I/O में क्या होगा खास

    Google I/O भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में गूगल के जेनेरिक एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी पर स्पॉटलाइट रहने की उम्मीद है।

    इसके साथ ही OpenAI के GPT और Microsoft Copilot के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए Google को जेमिनी में महत्वपूर्ण बदलाव और विकास करने का मौका मिलेगा। इसके साथ आपको बिल्कुल नया मैप्स, क्रोम और एंड्रॉइड जैसे अपडेट मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें - 17 मई को लॉन्च होगा 50MP कैमरा वाला Samsung का तगड़ा फोन, फीचर्स से पहले ही उठ गया पर्दा