Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के इन जायकों के Google CEO भी दीवाने, सुंदर पिचाई ने खुद बताया भारत में क्या खाना है बेहद पसंद

    गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। Aeos कंपनी के फाउंडर Varun Mayya के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने अपने पसंदीदा भारतीय खाने (Sundar Pichai favourite Indian food) के बारे में बताया। पिचाई से पूछा गया कि उनका पसंदीदा इंडियन फूड क्या है तो इस पर उन्होंने बेंगलुरू दिल्ली और मुंबई का जिक्र किया।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 19 May 2024 08:51 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के इन जायकों के Google CEO भी दीवाने

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खाने और स्ट्रीट फूड का हर कोई दीवाना है। देश ही नहीं, विदेशी भी भारत आने पर यहां की फेमस डिश का जायका लेना नहीं भूलते।

    इसी कड़ी गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। Aeos कंपनी के फाउंडर Varun Mayya के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने अपने पसंदीदा भारतीय खाने (Sundar Pichai favourite Indian food) के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदर पिचाई को पसंद है भारतीय जायका

    जब पिचाई से पूछा गया कि उनका पसंदीदा इंडियन फूड क्या है तो इस पर उन्होंने बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई का जिक्र किया। वे कहते हैं कि बेंगलुरू आने पर उन्हें डोसा खाना बेहद पसंद है।

    वहीं, जब वे दिल्ली विजिट करते हैं तो छोले-भटूरे का जायका लेते हैं। मुंबई आने पर वे पाव-भाजी खाना नहीं भूलते।

    सुंदर पिचाई ने बताया असल सफलता का मतलब

    इसी इंटरव्यू में सुंदर पिचाई असली सफलता का मतलब समझाते नजर आए हैं। पिचाई कहते हैं कि असली सफलता चीजों को गहराई से समझने के साथ आती है।

    अपनी बात को उदाहरण के साथ समझाते हुए पिचाई आमिर खान की क्लासिक बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स का जिक्र करते हैं। पिचाई कहते हैं कि असल सफलता का मतलब थ्री इडियट्स में आमिर खान के आईकॉनिक मोटरसाइकल सीन से समझा जा सकता है।

    फिल्म 3 इडियट्स के इस सीन में आमिर खान से मोटर की परिभाषा पूछी जाती है, जिसका जवाब आमिर बेहद दिलचस्प और अलग तरीके से देते हैं।

    दरअसल, पिचाई से सवाल किया गया था कि कॉम्टीटिव एग्जाम मांइडसेट से कैसे फ्री हुआ जाए। यह सवाल FAANG applicants (US tech giants Meta, Amazon, Apple, Netflix, Google) को लेकर किया गया था।

    ये भी पढ़ेंः YouTube का कंटेंट चुरा Sora AI को ट्रेनिंग दे रहा OpenAI, अब Google CEO सुंदर पिचाई ने कही ये बात...

    ये भी पढ़ेंः Google I/O 2024: हर किसी को देखना चाहिए गूगल का ये keynote video, सुंदर पिचाई को सुनना इसलिए है जरूरी