Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone में जल्द मिल सकता है Gemini AI, गूगल के CEO ने खुद दी ये जानकारी

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:00 PM (IST)

    जल्द ही Siri के अंदर Gemini AI की पावर भी देखने को मिल सकती है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने खुद इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट में भी बताया गया है कि पिचाई 2025 के मिड तक इस डील को पूरा कर सकते हैं। इस साल के एंड में iOS 19 रोल आउट होगा जिसके साथ ये Gemini AI Siri के अंदर आ सकता है।

    Hero Image
    iPhone में जल्द मिल सकता है Gemini AI

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone इस्तेमाल करने वालों को जल्द ही एक और तोहफा मिल सकता है। डिवाइस पर ChatGPT के बाद अब Gemini AI का सपोर्ट भी आ रहा है। जी हां, गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने खुद इसकी जानकारी दी है। कंपनी के CEO ने बताया है कि iPhone में Gemini AI को इंटीग्रेट करने के लिए एप्पल के CEO टिम कुक के साथ बातचीत जारी है। यही नहीं द ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में भी बताया गया है कि पिचाई 2025 के मिड तक इस डील को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 19 में मिल सकता है Gemini AI

    बता दें कि Google के CEO ने गूगल Vs US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस सर्च मोनोपॉली एंटीट्रस्ट ट्रायल के दौरान कोर्ट में यह बात शेयर की है। अगर यह सही है और डील हो जाती है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि इस साल के एंड में iOS 19 रोल आउट होगा, तो यह Gemini AI के साथ आ सकता है।

    ChatGPT पर करता है काम

    iPhone में Gemini इंटीग्रेशन का मतलब है कि जब आप Siri को इस्तेमाल करेंगे तो आप इसे Gemini AI पर सेट कर सकते हैं। अभी Apple इंटेलिजेंस के साथ बातचीत करने पर कुछ सवालों के जवाब ChatGPT देता है। iPhones में iOS 18.4 के साथ बिल्ट-इन ChatGPT सपोर्ट को दिया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स से परमिशन लेने के बाद Siri अब ChatGPT से जवाब लेकर आपको दिखाती है। एप्पल के राइटिंग टूल्स भी अभी ChatGPT के बेस पर ही काम करते हैं। विज़ुअल इंटेलिजेंस भी सवालों के जवाब देने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करता है।

    मिलेगा ये खास ऑप्शन

    ऐसा कहा जा रहा है कि यूजर्स के पास Gemini या ChatGPT का इस्तेमाल करने के बीच ऑप्शन होगा, जिससे आप और बेहतर तरीके से AI का इस्तेमाल कर पाएंगे। Gemini ऐप पहले से ही iPhones पर उपलब्ध है, लेकिन गूगल और एप्पल इस डील का मतलब होगा कि AI सिस्टम आपके डिवाइस में इंटीग्रेट हो जाएगा और आप बिना ऐप डाउनलोड किए भी इन AI चैटबॉट का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। एप्पल इंटेलिजेंस के लॉन्च के बाद से कंपनी ने अक्सर AI चैटबॉट के लिए कई ऑप्शन पेश करने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें: Amazon समर सेल में iPhone 15 पर Discount, खरीदें या iPhone 16e बेहतर ऑप्शन?