Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon समर सेल में iPhone 15 पर Discount, खरीदें या iPhone 16e बेहतर ऑप्शन?

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:00 AM (IST)

    Amazon पर आज से समर सेल शुरू होने वाली है जिसमें iPhone 15 पर डिस्काउंट देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि सेल में यह डिवाइस Amazon India पर सिर्फ 56749 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा लेकिन अब ये डिवाइस एक जनरेशन पुराना हो गया है और एप्पल ने हाल ही में iPhone 16e भी लॉन्च किया है। तो दोनों में से कौन सा खरीदें? आइये जानें

    Hero Image
    Amazon समर सेल में iPhone 15 पर Discount

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो अमेजन और Flipkart पर आज से बड़ी समर सेल शुरू होने जा रही है। सेल के दौरान अलग-अलग ब्रैंड के स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। इस सेल में एक बेहतरीन डील iPhone 15 पर मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि सेल में यह डिवाइस Amazon India पर सिर्फ 56,749 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सेल 1 मई यानी आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। जबकि प्राइम मेंबर्स के लिए सेल आधी रात से ही अर्ली एक्सेस में शुरू हो गई है। हालांकि अब ये डिवाइस एक जनरेशन पुराना हो चुका है और एप्पल ने हाल ही में iPhone 16e भी लॉन्च किया है जिसका प्राइस iPhone 15 के जितना ही है। तो, ऐसे में सवाल ये है कि क्या iPhone 15 खरीदें या नहीं? चलिए जानें...

    iPhone 15 क्यों एक बेहतर ऑप्शन?  

    एप्पल ने iPhone 15 को 79,900 रुपये में पेश किया लेकिन iPhone 16 लॉन्च होने के बाद इसका प्राइस कम होकर 69,900 रुपये रह गया। लगभग 15 महीने पुराना होने के बाद भी यह फोन कई मामलों में काफी बेहतर है...  

    डायनेमिक आइलैंड और बेहतर डिस्प्ले

    iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और इसमें डायनेमिक आइलैंड मिलता है जो नोच वाले आईफोन मॉडल से काफी बेहतर लगता है। डायनेमिक आइलैंड मीडिया, नेविगेशन और सिस्टम अलर्ट के लिए काफी यूजफुल लगता है।

    पावरफुल चिपसेट

    iPhone 15 में पावरफुल A16 बायोनिक चिपसेट मिलता है जो iPhone 14 Pro में भी देखने को मिलता है। हालांकि Apple ने iPhone 16 के साथ A18 चिप पेश किया है, लेकिन A16 Bionic चिप अभी भी पावरफुल परफॉरमेंस दे सकता है। यह चिप डेली काम, मल्टीटास्किंग और यहां तक कि हैवी डिमांड वाले ऐप्स और गेम के लिए भी बेस्ट है।

    बेहतर कैमरा

    iPhone 15 में डुअल-कैमरा दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। कैमरा सिस्टम इनडोर और आउटडोर दोनों ही जगह बेहतर तस्वीरें लेता है। सामने की तरफ फोन में 12-मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि नए iPhone 16e में सिर्फ सिंगल कैमरा है जो iPhone 15 को बेहतर ऑप्शन बना देता है। इसके अलावा आपको इसमें MagSafe सपोर्ट भी मिलता है।

     

    iPhone 16e बेहतर ऑप्शन?

    iPhone 15 जितने प्राइस पर iPhone 16e भी आ रहा है। iPhone 16e एप्पल के फ्लैगशिप iPhone 16 लाइनअप में सबसे नया डिवाइस है और सस्ता पावरफुल डिवाइस है। इसके 128GB मॉडल का प्राइस भी 59,999 रुपये है लेकिन इसमें लेटेस्ट A18 चिपसेट, 8GB RAM और Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलता है। जबकि दूसरी तरफ iPhone 15 एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट नहीं करता।

    यही नहीं 16e बेहतर बैटरी लाइफ भी दे रहा है, जो 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। हालांकि इसमें दूसरा रियर कैमरा नहीं है, यह मैगसेफ चार्जिंग को भी सपोर्ट नहीं करता है और अभी भी डायनेमिक आइलैंड के बजाय पुराने स्टाइल के नॉच का इस्तेमाल करता है। इसलिए भले ही iPhone 15 में लेटेस्ट प्रोसेसर और AI फीचर्स न हों, फिर भी यह अभी एक बेस्ट फोन में से एक है। 

    यह भी पढ़ें: iPhone जैसे डिजाइन में आ सकता है Oppo का ये नया फोन, फीचर्स भी आए सामने