Google 20th Anniversary: इन दो दशकों में गूगल किस तरह बना दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन
आज गूगल दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन के तौर पर जाना जाता है। आज हमें कुछ भी सर्च करना होता है तो हम कहते हैं, गूगल कर लो ...और पढ़ें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल की आज 20वीं सालगिरह है। सितंबर 1998 में गूगल को पहली बार सर्च इंजन के तौर पर ल़ॉन्च किया गया था। आज गूगल दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन के तौर पर जाना जाता है। आज हमें कुछ भी सर्च करना होता है तो हम कहते हैं, गूगल कर लो। पूरी दुनिया में गूगल सिर्फ सर्च इंजन के तौर पर ही नहीं बल्कि एक बेहतर तकनीकि कंपनी के तौर पर भी जाने लगा है। सर्च इंजन के तौर पर शुरू हुई कंपनी गूगल ने अब ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर मोबाइल डिवाइस तक बनाने लगी है। गूगल ने अपनी 20वीं सालगिरह पर डूडल भी बनाया है।
गूगल ने ट्वीट करके अपनी 20वीं सालगिरह पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पिछले दो दशक में इस सर्च इंजन पर किए गए लोकप्रिय सर्च को दिखाया गया है। आइए, जानते हैं गूगल के 20 साल के गौरवपूर्ण सफर के बारे में
Ahead of our 20th anniversary, here’s a look at the next chapter of Google Search → https://t.co/sTFKYk5JTV #SearchIs20 pic.twitter.com/GficAT8NLm
— Google (@Google) September 24, 2018
गूगल को 20 साल पहले स्टानफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी स्टूडेंट्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने शुरू किया था। उन्होंने एक मिशन के तौर पर इस सर्च इंजन को डेवलप किया था, जिसमें दुनियाभर कि जानकारियां शामिल की गई थी ताकि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को इस सर्च इंजन पर सारी जानकारियां आसानी से मिल सके। आज गूगल 150 भाषाओं को सपोर्ट करता है तथा 190 देशों में इस्तेमाल किया जाता है। गूगल आज यूजर्स के हिसाब से अपने सभी प्रोडक्ट्स को बना रहा है।
जिस समय 1998 में गूगल की शुरुआत हुई थी, उस समय पूरे वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर करीब 25 मिलियन (2.5 करोड़) पेज मौजूद थे। गूगल का एल्गोरिथम इतना शानदार था कि आप कुछ भी सर्च करते तो आपको इन 25 मिलियन पेज में से जानकारी मिल जाती थी। आज, गूगल आर्टिफिशिय इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने लगा है, गूगल पर आप कुछ बोलकर भी सर्च कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने अपना वॉयस असिस्टेंस स्मार्टफोन्स के साथ ही डेस्कटॉप या लैपटाप यूजर्स के लिए तैयार किया है। आप अपने लैपटॉप पर भी माइक्रोफोन की मदद से गूगल में कुछ बोलकर सर्च कर सकते हैं। जिस समय गूगल की शुरुआत हुई थी उस समय या Yahoo और AOL को लोग सर्च इंजन के तौर पर जानते थे, लेकिन आज गूगल ने Yahoo, Bing, AOL आदि अन्य सर्च इंजन से काफी आगे निकल चुका है।
गूगल ने अपने सर्च इंजन के बारे में कहा, 'हमें हर रोज लगभग 15 बिलियन सर्च क्वेरीज मिलती है, जिनमें से 15 फीसद क्वेरीज एकदम यूनिक होती है, जिसे पहले कभी सर्च नहीं किया गया है। हम इस चीज को ध्यान में रखकर यूजर्स के हर क्वेरीज के बारे में जानकारियां देने की कोशिश करते हैं। इसके लिए हमारा एल्गोरिथम काफी प्रभावी रूप से काम करता है। इस प्रभावी एल्गोरिथम से न सिर्फ पहले हम क्वेरीज सॉल्व करने में सफल हूए हैं, बल्कि आगे भी हम यूजर्स की क्वेरीज को सॉल्व करके जानकारियां देते रहेंगे।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।