Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail नोटिफिकेशन में बड़ा बदलाव: अब एंड्रॉयड पर इस तरह दिखेगा ई-मेल का प्रीव्यू

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 03:30 PM (IST)

    गूगल जीमेल के एंड्रॉयड ऐप में नोटिफिकेशन बदलने जा रहा है। नए अपडेट के बाद ईमेल में अटैचमेंट का प्रीव्यू नोटिफिकेशन में ही दिखाई देगा, जिससे मेल देखना आसान होगा। पहले सिर्फ टेक्स्ट दिखता था, लेकिन अब अटैचमेंट भी दिखेगी। हालांकि, कुछ यूजर्स को इससे परेशानी हो सकती है क्योंकि अटैचमेंट होने पर टेक्स्ट नहीं दिखेगा। यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।

    Hero Image

    Gmail नोटिफिकेशन में बड़ा बदलाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो दिनभर मोबाइल के नोटिफिकेशन पर नजर गड़ाए रखते हैं, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट आ रहा है। जी हां, गूगल अपने Gmail ऐप के नोटिफिकेशन को बदलने की तैयारी में है। यह बदलाव एंड्रॉयड वर्जन में धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है, जिससे अब ई-मेल नोटिफिकेशन से ही रीड करना आसान हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि इस नए अपडेट के तहत आपको अब किसी भी अटैचमेंट वाले ई-मेल में सिर्फ भेजने वाले का नाम और सब्जेक्ट ही नहीं, बल्कि उस मेल में जुड़े हुए अटैचमेंट का भी एक छोटा-सा प्रीव्यू दिखाई देगा। ये प्रीव्यू नोटिफिकेशन के दाईं ओर दिखाई देगा जैसे WhatsApp या अन्य मैसेजिंग ऐप्स में फोटो और डॉक्यूमेंट का छोटा प्रीव्यू दिखाई देता है।

    पुराने सिस्टम से कैसे है अलग?

    बता दें कि अभी तक जीमेल नोटिफिकेशन में यूजर्स को ई-मेल की पहली लाइन या छोटा सा कंटेंट प्रीव्यू ही दिखाई देता था, लेकिन अब नए अपडेट के बाद अगर किसी ई-मेल में कोई अटैचमेंट जुड़ी है तो अब वो भी उस टेक्स्ट प्रीव्यू की जगह साइड में दिखाई देगी। इसका मतलब है कि अब आप आसानी से नोटिफिकेशन देखकर ही समझ पाएंगे कि मेल में इमेज आई है, पीडीएफ जुड़ी है या फिर कोई डॉक्यूमेंट लगा है।

    WhatsApp Image 2025-11-25 at 3.03.36 PM

    हालांकि, इस बदलाव ने कुछ यूजर्स के लिए एक नई समस्या भी पैदा कर दी है। अब आपको अटैचमेंट वाले ई-मेल में नोटिफिकेशन पर ई-मेल का शुरुआती टेक्स्ट शो नहीं होगा। यानी आपको पूरा मेल पढ़ने के लिए Gmail ऐप ही ओपन करना पड़ेगा।

    क्या सभी को मिला अपडेट?

    रिपोर्ट्स के अनुसार ये अपडेट अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। गूगल अभी इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है और अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही ये फीचर मिला है लेकिन आने वाले कुछ दिनों या हफ्तों में इसे सभी के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Gmail का नया फीचर: अब एक टैप में हटाएं बेकार मेल, इनबॉक्स रहेगा पूरी तरह क्लीन