Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail में अब आया ये नया फीचर, एक ही जगह पर दिखेगी ऑनलाइन ऑर्डर्स की डिटेल

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:42 PM (IST)

    गूगल ने त्योहारों से पहले Gmail में एक नया फीचर जोड़ दिया है। अब इंटरनेट से की गई आपकी सारी शॉपिंग का हिसाब आपको जीमेल के नए Purchases टैब में मिलेगा। इसमें आने वाले और पिछले दोनों ऑर्डर्स की डिटेल्स एक ही जगह पर दिखेंगी। इससे आपको पैकेज ट्रैक करने के लिए ईमेल्स खंगालने की जरूरत नहीं होगी और सबकुछ एक सिंपल लिस्ट में ऑर्गनाइज्ड रहेगा।

    Hero Image
    गूगल ने त्योहारों से पहले Gmail में एक नया फीचर एड किया है। Photo- Gemini AI.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारों से पहले, गूगल ने दुनिया की सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस जीमेल में नया फीचर जोड़ा है। अब जब आप इंटरनेट से कुछ खरीदेंगे, तो जीमेल इसे नए 'Purchases' टैब में दिखाएगा।

    गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जीमेल का नया Purchases टैब 'आपके सारे परचेज और डिलीवरी अपडेट्स को एक जगह लाता है। इससे आपको आने वाले पैकेज डिलीवरीज का एक सिंपल और ऑर्गनाइज्ड लिस्ट व्यू मिलेगा।' ये फीचर उन यूजर्स के लिए काफी मददगार होगा जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और अलग-अलग पैकेज का ट्रैक रखने में दिक्कत महसूस करते हैं। अब ये फीचर आने वाले और पुराने दोनों ऑर्डर्स दिखाएगा, जिससे आपको रिसीट या शिपमेंट अपडेट्स के लिए मेल्स खोजना नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक कंपनी ने आगे बताया कि जो पैकेज अगले 24 घंटों में डिलीवर होने वाले होंगे, वे आपके प्राइमरी इनबॉक्स के टॉप पर दिखेंगे। गूगल ने एक नया समरी कार्ड भी जोड़ा है, जो आपके पर्चेज और पैकेज अपडेट्स को एक स्ट्रीमलाइन इंटरफेस में दिखाएगा। ये नए ऑर्डर ट्रैकिंग फीचर्स आज से रोलआउट होना शुरू हो गए हैं और जीमेल वेब और मोबाइल ऐप दोनों में दुनिया भर के पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर उपलब्ध होंगे।

    नए ऑर्डर ट्रैकिंग फीचर्स के अलावा, जीमेल अपने Promotions कैटेगरी को भी अपडेट कर रहा है। अब यूजर्स अपने प्रोमोशनल ईमेल्स को 'most relevant' के हिसाब से सॉर्ट कर पाएंगे, जिससे उन्हें अपने पसंदीदा ब्रांड्स और सेंडर्स से आसानी से अपडेट्स मिल सकें।

    गूगल ने ये भी बताया कि वह अब 'nudges' भी लाएगा, जो अपकमिंग डील्स और टाइमली ऑफर्स को हाइलाइट करेंगे ताकि आप उन्हें मिस न करें। इसके लिए आपको सिर्फ Promotions टैब पर जाकर मेल्स को 'most relevant' से सॉर्ट करना होगा। हालांकि ये फीचर मोबाइल ऐप पर आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें: मार्क जुकरबर्ग ने मार्क जुकरबर्ग पर किया केस, जानें क्या है माजरा?