Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Glance AI शॉपिंग प्लेटफॉर्म भारत में हुआ लॉन्च, पूरी तरह बदल जाएगा ऑनलाइन शॉपिंग का अंदाज

    Updated: Fri, 23 May 2025 01:35 PM (IST)

    गूगल समर्थित Glance ने नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Glance AI लॉन्च किया है। यह एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जो AI के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग को और भी रोचक बनाता है। इसमें यूजर्स को चीजें खोजने की आवश्यकता नहीं होगी AI स्वयं उनकी पसंद की चीजें दिखाएगा और नए सुझाव देगा। Glance AI ऐप एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

    Hero Image
    Glance ने लॉन्च किया ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Glance AI

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google के सपोर्ट वाली टेक कंपनी Glance ने अपना लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Glance AI लॉन्च किया है। यह शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जो AI का इस्तेमाल कर यूजर्स के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म को और भी मजेदार बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्लेटफॉर्म में शॉपिंग के लिए चीजें सर्च नहीं करनी पड़ेंगी। इसका एआई आपको खुद ही आपके पसंद की चीजें दिखाएगा। इसके साथ ही यह आपको शॉपिंग के लिए नए-नए सजेशन भी ऑफर करेगा।

    Glance AI ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store और आईफोन यूजर्स Apple App Store से अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही  एंड्रॉयड फोन बनाने वाली कंपनियों और टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ मिलकर काम करेगा। कंपनी का फोकस शुरुआत में फैशन ऐप के तौर पर रहेगा। साल के अंत तक कंपनी इसमें ब्यूटी, एक्सेसरीज और ट्रैवल जैसी कैटेगरी भी शामिल करने की प्लानिंग कर रही है।

    कैसे काम करेगा Glance AI?

    ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में यूजर्स को खुद सामान सर्च करना पड़ता है। Glance AI ऐप में ऐसा कुछ नहीं है। एआई से तैयार यह स्टाइलिश ऐप में यूजर को बस अपनी सेल्फी अपलोड करनी है। यह यूजर्स को ऐसी वर्चुअल दुनिया में ले जाएगा, जहां यूजर्स अलग-अलग स्टाइल के फैशन एक्सपीरियंस कर पाएंगे। इस प्लेटफॉर्म में 400 से ज्यादा ब्रांड शामिल हैं, जिसमें वह यूजर्स की पंसद से जुड़े सामान ही दिखाता है।

    कंपनी का कहना है कि Glance AI यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखता है। यूजर्स अपने लुक को ऐप में सेव कर सकते हैं। इसके साथ ही वे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ लुक शेयर भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इसे वॉलपेपर में भी सेट कर सकते हैं।

    इस ऐप को फोन के साथ-साथ टीवी, कंप्यूटर पर भी यूज कर सकते हैं। अमेरिका में Glance AI की टेस्टिंग काफी सफल रही है। कुछ ही दिनों में कंपनी के 15 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया मजेदार नया चैट फीचर, आपको फोन बन जाएगा वॉकी-टॉकी; कैसे करें इस्तेमाल?