Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gemini AI के साथ अपने पसंदीदा गानों का लें सकेंगे मजा, आपके ही YouTube Music अकाउंट का डेटा इस्तेमाल करेगा चैटबॉट

    Updated: Tue, 07 May 2024 11:30 AM (IST)

    Google इन दिनों अपने एआई चैटबॉट जेमिनी को हर यूजर तक पहुंचाने की कोशिशों में काम कर रहा है। यूजर्स अब जेमिनी में यूट्यूब म्यूजिक एक्सटेंशन (YouTube Music extension) का इस्तेमाल गूगल ऐप के साथ कर सकते हैं। यह सुविधा गूगल ऐप के version 15.17.28.29.arm64 वर्जन के साथ मौजूद है। यूट्यूब म्यूजिक के साथ नया जेमिनी एआई इंटीग्रेशन फिलहाल जेमिनी में लाइव नहीं हुआ है।

    Hero Image
    Gemini AI के साथ अपने पसंदीदा गानों का लें सकेंगे मजा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने यूजर्स के लिए आए दिन नई-नई सुविधाएं पेश करता रहता है। कंपनी इन दिनों अपने एआई चैटबॉट जेमिनी को हर यूजर तक पहुंचाने की कोशिशों में काम कर रही है।

    इसी कड़ी में गूगल बहुत जल्द जेमिनी एआई एक्सटेंशन को यूट्यूब म्यूजिक के लिए पेश करने जा रहा है।

    जेमिनी में यूट्यूब म्यूजिक एक्सटेंशन

    एंड्रॉइड ऑथोरिटी ने इस जानकारी को सबसे पहले पाया है। यूजर्स अब जेमिनी में यूट्यूब म्यूजिक एक्सटेंशन (YouTube Music extension) का इस्तेमाल गूगल ऐप के साथ कर सकते हैं।

    यह सुविधा गूगल ऐप के version 15.17.28.29.arm64 वर्जन के साथ मौजूद है।

    हालांकि, आपको यहां समझने की जरूरत होगी कि यूट्यूब म्यूजिक के साथ नया जेमिनी एआई इंटीग्रेशन फिलहाल जेमिनी में लाइव नहीं हुआ है। यह अभी केवल एक्सटेंशन पेज पर लिस्ट किया गया है।

    यूट्यूब म्यूजिक अकाउंट से हो सकेगा डेटा एक्सेस

    इंटीग्रेशन के साथ Gemini AI यूट्यूब म्यूजिक अकाउंट से डेटा एक्सेस कर सकता है। जेमिनी यूजर्स की प्लेलिस्ट, प्लेबैक हिस्ट्री और प्रिफरेंस जैसे डेटा को एक्सेस कर सकता है।

    इसी के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा गाने, आर्टिस्ट और प्लेलिस्ट को सर्च और डिस्कवर कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: Google डूडल के जरिए भारत के आम चुनाव 2024 को लेकर दे रहा जानकारी, ऐसे करें मतदान

    कैसे काम करेगी जेमिनी की नई सुविधा

    एक्सटेंश इनेबल होने के साथ ही जेमिनी सर्च के साथ यूजर्स यूट्यूब से रिजल्ट पा सकेंगे। जैसे ही यूजर्स सर्च रिजल्ट पर टैप करेंगे वे अपने फोन में मौजूद यूट्यूब म्यूजिक ऐप (YouTube Music app) पर पहुंच जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अगर यूजर के फोन में यूट्यूब म्यूजिक ऐप (YouTube Music app) न हुआ तो जेमिनी यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music ) के वेब वर्जन के साथ म्यूजिक प्ले करेगा।

    जेमिनी का क्रोम ब्राउजर पर इस्तेमाल

    बता दें, गूगल ने जेमिनी इंटीग्रेशन को क्रोम ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन के लिए रोल आउट कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, डेस्कटॉप पर क्रोम एडरेस बार में जेमिनी सपोर्ट मिल रहा है।

    यहां से यूजर्स एआई चैटबॉट को सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं।