Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Gemini AI पहले से फास्ट जरनेट करेगा रिस्पॉन्स, म्यूजिक स्ट्रीमिंग का भी मिलेगा फायदा

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:49 AM (IST)

    गूगल अपने एआई चैटबॉट जेमिनी को पहले से बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। कंपनी एंड्रॉइड जेमिनी ऐप में कुछ नए फीचर्स को जोड़ने जा रही है। माना जा रहा है कि जेमिनी ऐप तेजी से रिस्पॉन्स देने और थर्ड पार्टी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटीफाई की सुविधा के साथ लाया जा सकता है। एक डेवलपर ने एक्स हैंडल पर जेमिनी ऐप को लेकर कुछ जानकारियां दी हैं।

    Hero Image
    Google Gemini AI पहले से फास्ट जरनेट करेगा रिस्पॉन्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जेमिनी ऐप को पहले से बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। कंपनी एंड्रॉइड जेमिनी ऐप में कुछ नए फीचर्स को जोड़ने जा रही है।

    माना जा रहा है कि जेमिनी ऐप तेजी से रिस्पॉन्स देने और थर्ड पार्टी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटीफाई की सुविधा के साथ लाया जा सकता है।

    पहले से फास्ट जनरेट होंगे रिस्पॉन्स

    दरअसल, AssembleDebug नाम के एक डेवलपर ने एक्स हैंडल पर जेमिनी ऐप को लेकर कुछ जानकारियां दी हैं।

    जेमिनी ऐप में रियल-टाइम रिस्पॉन्स ऑप्शन को देखा गया है। माना जा रहा है कि गूगल इस ऑप्शन को मैन्युअली इनेबल करने की सुविधा दे सकता है।

    स्पॉटीफाई से सुन सकेंगे पसंदीदा म्यूजिक

    इससे पहले डेवलपर ने एक्स हैंडल पर एक दूसरे पोस्ट में कहा था कि जेमिनी ऐप पर म्यूजिक स्ट्रीम करने की सुविधा मिलने जा रही है। पोस्ट में कहा गया था कि जेमिनी ऐप के साथ यूजर्स स्पॉटीफाई जैसे प्लेटफॉर्म से अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेमिनी के नए फीचर्स कैसे आएंगे काम

    बता दें, जेमिनी वेब यूजर्स के लिए रियल टाइम में रिस्पॉन्स जनरेट करने की सुविधा के साथ पहले से ही आता है। अभी एंड्रॉइड ऐप के साथ जेमिनी पूरा रिस्पॉन्स टाइप करने के बाद ही पढ़ा जा सकता है।

    रियल टाइम में रिस्पॉन्स जनरेट करने के साथ चैटबॉट टाइपिंग के साथ लाइन्स पढ़ी जा सकेंगी। यूजर को पूरा रिस्पॉन्स जनरेट होने का इंतजार नहीं करना होगा।

    वहीं, म्यूजिक ऑप्शन के साथ यूजर को जेमिनी ऐप में सेटिंग के साथ डिफॉल्ट मीडिया प्रोवाइडर को सेलेक्ट करना होगा। किसी भी सर्विस को न चुने जाने पर यह खाली नजर आएगा।

    यूजर अपने पसंद के मीडिया प्रोवाइडर को चुन सकेगा। जिसके बाद म्यूजिक सर्विस को इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें, अभी तक गूगल की ओर से जेमिनी एंड्रॉइड ऐप में नए फीचर्स को लाए जाने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    ये भी पढ़ेंः Google Bard बिना देरी के झटपट देगा अब सवालों के जवाब, यूजर एक्सपीरियंस फास्ट बनाने के लिए जुड़ा नया फीचर