Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च के बाद इतना सस्ता मिल रहा Galaxy Z Fold 6
Samsung Galaxy Z Fold 7 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। अब Amazon India पर इसके पुराने मॉडल यानी Samsung Galaxy Z Fold 6 पर 22% फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस फोन को अभी बेहद ही कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर 12GB RAM 7.6-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Z Fold 6 अभी इंटरेस्टेड कस्टमर्स के लिए Amazon India वेबसाइट पर 22 पर्सेंट फ्लैट प्राइस कट के साथ उपलब्ध है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एडिशनल कैशबैक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दे रहा है। ये फोल्डेबल फोन जुलाई 2024 में भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ था। इसमें 7.6-इंच Dynamic AMOLED 2X इनफिनिटी टचस्क्रीन इनसाइड और 6.3-इंच Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलता है। भले ही लेटेस्ट Galaxy Z Fold 7 लॉन्च हो चुका है, लेकिन ये प्रीवियस जनरेशन Samsung फोल्डेबल अभी भी बहुत पावरफुल डिवाइस है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 की भारत में कीमत और उपलब्धता
Amazon पर Samsung Galaxy Z Fold 6 अभी 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 1,27,990 रुपये में उपलब्ध है। ये इसकी लॉन्च प्राइस 1,64,999 रुपये से 22 पर्सेंट प्राइस कट है। ई-कॉमर्स जायंट अभी Prime सब्सक्राइबर्स के लिए Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 पर्सेंट कैशबैक और बाकियों के लिए 3 पर्सेंट कैशबैक ऑफर कर रहा है।
बायर्स नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स के साथ फोन ले सकते हैं। एलिजिबल स्मार्टफोन ट्रेड-इन करने पर 49,200 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 को भारत में जुलाई 2024 में 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,64,999 रुपये की प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। फोन के 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,76,999 रुपये और 2,00,999 रुपये है। Samsung 256GB और 512GB मॉडल्स कोनेवी, पिंक, और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन्स में ऑफर करता है और 1TB मॉडल सिल्वर शैडो कलर में आता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Z Fold 6 कस्टम Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy Mobile चिपसेट से पावर्ड है, जिसे 12GB RAM के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6.3-इंच HD+ (968x2,376 पिक्सल्स) Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले है, जिसमें 410ppi पिक्सल डेंसिटी है। इसमें 7.6-इंच QXGA+ (1,856x2,160 पिक्सल्स) Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले अंदर की तरफ है, जिसमें 374ppi पिक्सल डेंसिटी है। दोनों डिस्प्ले 1Hz से 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट में, कवर डिस्प्ले पर f/2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इनर स्क्रीन के नीचे f/2.8 अपर्चर के साथ 4-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
Galaxy Z Fold 6 में 4,400mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साउथ कोरियन टेक जायंट का दावा है कि Galaxy Z Fold 6 में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP48 रेटिंग है। फोल्डेबल फोन में डिवाइस अनलॉक करने के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।