Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 10 Pro के लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन, जानें क्या होगी खूबियां

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:10 PM (IST)

    गूगल ने पिक्सल 10 सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च करने की पुष्टि की है। टीजर वीडियो में फोन का डिजाइन और कैमरा सेंसर की जानकारी दी गई है। Pixel 10 Pro में Pixel 9 Pro की तरह हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और तीन कैमरा सेंसर होंगे। यह सीरीज भारत में 21 अगस्त से उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    Google Pixel 10 Series 20 अगस्त को होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने पिछले महीने कन्फर्म किया है कि वह Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च करेगा। गूगल ने अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने गूगल पर 13 सेकेंड का क्लिप शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में Pixel 10 Pro का डिजाइन साफ-साफ देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल का यह मॉडल मूनस्टोन कलर ऑप्शन हो सकता है। इस टीजर वीडियो में अपकमिंग फोन के कैमरा सेंसर को लेकर भी जानकारी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pixel 10 Pro के डिजाइन में क्या होगा खास?

    अपकमिंग Pixel 10 Pro के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक Pixel 9 Pro की तरह ही है। इस फोन में भी हॉरिजॉन्टल कैमरा बार मिलेगा। इसमें तीन कैमरा सेंसर, LED फ्लैश और टेंप्रेचर सेंसर मिलेंगे। ये सभी पिल शेप कैमरा आइलैंड मॉड्यूल में दिए गए हैं। इसके साथ ही गूगल ने फ्लैट एज डिजाइन और ग्लॉसी साइड को जैसे का तैसा रखा है।

    Pixel 10 सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी?

    Pixel 10 सीरीज की 20 अगस्त की रात में लॉन्च होंगे और भारत में 21 अगस्त से उपलब्ध होंगे। गूगल के लेटेस्ट पिक्सल सीरीज की भारत में सीधी टक्कर Samsung Galaxy S25 सीरीज और अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप से होनी है। रिपोर्ट्स की मानें तो एपल सितंबर में नए आईफोन मॉडल लॉन्च करेगा।

    Google Pixel 10 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Pixel 10 सीरीज के तीनों फोन लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Pixel 10 में 6.3-इंच का Full HD+ 120Hz OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आएंगे। कैमरे की बात करें तो पिक्सल 10 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

    इसके साथ इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। गूगल के अपकमिंग फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 4,970mAh की बैटरी और 29W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है।

    Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की संभावित खूबियां

    Pixel 10 Pro में 6.3-इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके साथ ही Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है।। Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 42MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

    Pixel 10 Pro स्मार्टफोन में 4870mAh की बैटरी और 29W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। इसके साथ ही Pixel 10 Pro XL में 5200mAh की बैटरी के साथ 39W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें गूगल कब और क्या-क्या करेगा लॉन्च