Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Flip 5 में मिलेगा iPhone वाला ये पॉपुलर फीचर, फैंस को है लंबे समय से इंतजार

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 09:42 PM (IST)

    Samsung Galaxy Z Flip 5 सैमसंग अपना नया फ्लिप फोन Samsung Galaxy Z Flip 5 में लॉन्च करने वाला है। इस फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर मिलने वाला है। इस फीचर के अलावा ढेरों नये फीचर मिलने वाले हैं। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Galaxy Z Flip 5 will come with iPhone 14 Pro like AOD functionality Features Know launch details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Z Flip 5 के जुलाई में ऑफिशियल लॉन्च होने की उम्मीद है। जैसे-जैसे लॉन्च करीब आ रहा फोन के सेसिफिकेशन्स और डिटेल ऑनलाइन सामने आ रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फीचर फिलहाल में सिर्फ आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस साल आने वाली गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में AOD के साथ समय, विजेट और वॉलपेपर डिस्प्ले लॉक करते समय लॉक स्क्रीन मीड हो सकती है। इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि इसमें बैटरी काफी खर्च होती है। 

    क्या है ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर

    Apple पिछले साल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ अपना ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर लेकर आया था। इस फीचर में फोन नए लो-पावर मोड के साथ 1Hz जितनी कम रिफ्रेश रेट के साथ काम कर सकती है। एक बार जब यूजर हैंडसेट को लॉक कर देता है या उसे ऐसे ही छोड़ देता है, तो यह लॉक स्क्रीन पर डेट, वॉच या किसी भी विजेट को दिखाते हुए पूरे लॉक स्क्रीन वॉलपेपर को मीड कर देती है।

    Samsung Galaxy Z Flip 5 की स्पेसिफिकेशन्स

    स्मार्टफोन में 6.7 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जो 120HZ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 Qualcomm's Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

    फोन 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज और IPX8 फीचर से लैस है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ 3,700mAh की बैटरी देखने को मिलती है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का वाइड-एंगल कैमरा और 10 MP का सेल्फी कैमरा है।