Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द लॉन्च होगा Samsung का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे 6000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स, कीमत 14000 रुपये से कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 04:15 PM (IST)

    Samsung अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के तैयार है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 है जो 13000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं इस फोन में किया खास मिलता है।

    Hero Image
    Samsung soon to launch its new smartphone Samsung galaxy M14

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M14 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी गई है। स्मार्टफोन को पिछले महीने यूक्रेन में लॉन्च किया गया था और अब यह भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो यह 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी भी दी जाएगी है। बता दें कि हैंडसेट को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा गया है, जहां इसका सपोर्ट पेज लाइव हुआ है।

    कब लॉन्च होगा फोन?

    सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी M14 5G भारत में 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, क्योंकि एक टीजर पेज भी लाइव हो गया है। सैमसंग स्मार्टफोन को अपनी आधिकारिक भारत वेबसाइट पर भी टीज कर रहा है।

    टीजर पेज से हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। Galaxy M14 5G वेरिएंट पिछले महीने यूक्रेन में लॉन्च किया गया था, जिससे पता चलता है कि भारतीय वेरिएंट में भी वही हार्डवेयर होगा।

    कितनी होगी कीमत

    टीजर से पता चला है कि इस फोन की कीमत 13000 रुपये से अधिक मगर 14000 रुपये से कम होगी। अब देखना है कि कंपनी इसे किस प्राइज रेंज पर लाती है।

    Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशंस

    सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में आपको 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में 50MP के प्राइमरी सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता। सैमसंग ने अमेजन इंडिया टीजर के माध्यम से बताया कि इस फोन में 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरे भी मिल सकता है।

    वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। सैमसंग का दावा है कि फोन एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक उपयोग किया जा सकता है।