Move to Jagran APP

600 रुपये की कीमत में खरीदें ये Cool Tech Gadgets, आएंगे बड़े काम

यहां हम आपके लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और एसेसरीज की लिस्ट लाए हैं जिनकी कीमत 600 रुपये के अंदर है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 03:14 PM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 11:56 AM (IST)
600 रुपये की कीमत में खरीदें ये Cool Tech Gadgets, आएंगे बड़े काम
600 रुपये की कीमत में खरीदें ये Cool Tech Gadgets, आएंगे बड़े काम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और एसेसरीज का शौक तो सभी को होता है। लेकिन खुद के लिए एक अच्छा गैजेट खरीदना कभी-कभी कंफ्यूजन भरा होता है। खासतौर से तब जब आप कुछ जरुरत का गैजेट खरीदना चाह रहे हों। यहां हम आपके लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और एसेसरीज की लिस्ट लाए हैं जिनकी कीमत 600 रुपये के अंदर है। इनमें ऐसे गैजेट हैं जो आपके दैनिक जीवन में काम आ सकते हैं।

loksabha election banner

ट्रैवल क्लॉक:

एक साधारण घड़ी के मुकाबले यह गैजेट कई काम कर सकता है। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इमरजेंसी के लिए बिल्ट-इन लैनयार्ड और एलईडी टॉर्च दी गई है। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड घड़ी जैसे बैकलाइट डिस्प्ले और स्नूज ऑप्शन दिया गया है। इस घड़ी का मुख्य फीचर यह है कि इसमें यूजर अलग-अलग टाइम जोन को जल्दी-जल्दी स्विच किया जा सकता है। इसे अमेजन पर जाकर Unique Gadget Pocket Size World Time Travel Alarm Clock With Calendar Temperature & Led Torch नाम से ढूंढा जा सकता है। इसकी कीमत 599 रुपये है।

यूएसबी हब:

इस यूएसबी हब को किसी भी लैपटॉप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ समय पहले तक कंपनियां लैपटॉप में कई यूएसबी पोर्ट्स देती थीं। लेकिन अब कंपनियों ने इन्हें घटाकर एक या दो कर दिया है। अब लैपटॉप में एक या दो यूएसबी पोर्ट दिए गए होते हैं। यह छोटा सा एडप्टर एक यूएसबी आउटलेट को तीन अलग-अलग एडप्टर में बदल देता है। इसका नाम Cartup High Speed USB Hub है और इसका नाम 399 रुपये है।

मल्टीपेन:

इसका नाम Designeez 6-in-1 Multi-Function Pen Tool है। इसकी कीमत 485 रुपये है। इसमें बिल्ट-इन स्पीरिट लेवल है जो किसी भी ऑब्जेक्ट का बेहतर लेवल ढूंढने में मदद करता है। इसे स्केल और किसी भी चीज को मापने वाली डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पेन की बैकटिप स्टाइलस के तौर पर भी इस्तेमाल की जा सकती है।

पॉकेट लैंप:

यह एसेसरी हर ट्रैवलर के काम आ सकती है। हालांकि, इसे यूजर्स घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पतले ट्रांसल्यूसेंट इलास्टिक मैटेरियल से बनाई गई है जो इसे स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट के ऊपर लगाने की सुविधा देती है। इसका नाम ShopAIS Silicone Travelamp Light Diffuser Smartphone Flashlight Mood Lamp है। इसकी कीमत 249 रुपये है।

रिचार्जेबल AAA बैटरीज:

हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पावर का सोर्स चाहिए होता है। इसी के लिए AAA रिचार्जेबल सेल बनाया गया है। इसे Duracell Ultra 5003447 AAA Rechargeable Batteries 900 mAh नाम से अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 465 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Google जल्द जोड़ेगा नया फीचर, Facebook की तरह ही सर्च रिजल्ट पर कर सकेंगे कमेंट

Idea ने लॉन्च किया Jio से भी सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी का फायदा

TRAI ने केबल टीवी ऑपरेटर्स पर कसा शिकंजा, अब 130 रुपये में दिखाने होंगे 100 चैनल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.