नौकरी दिलाने और ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसे कमाने तक, WhatsApp पर स्कैमर्स ऐसे बिछा रहे ठगी का जाल
WhatsApp Scam हाल ही में भारत में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें ठगों ने वाट्सऐप के जरिए यूजर्स की जिंदगीभर की कमाई ठग ली है। लोगों को वर्क फर्म होम जॉब जैसे ऑफर देकर ठगा जा रहा है। (फोटो जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सिर्फ इंटरनेशनल स्पैम कॉल ही नहीं, स्कैमर्स ने भारत में वॉट्सऐप यूजर्स को ठगने के कई तरीके ईजाद किए हैं। अब स्कैमर्स यूजर्स को यूट्यूब के जरिए वॉट्सऐप पर चैट करते हैं। इसके बाद स्कैमर्स उनको टेलीग्राम पर जोड़ते हैं और फिर उनके साथ स्कैम का खेल खेलते हैं।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल स्पैम कॉल कम हो गए हैं, फिर भी लोग वॉट्सऐप पर स्पैम टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से पैसे गंवा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे स्कैमर्स इंडियन यूजर्स को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे लूट रहे हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुआ 42 लाख रुपये का स्कैम
गुरुग्राम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को स्कैमर्स द्वारा अपने जाल में फंसाकर 42 लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी गई। YouTube पर केवल वीडियो को लाइक करने के लिए मोटी कमाई के वादे के साथ, पहले वॉट्सऐप मैसेज से उनसे बात हुई फिर उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। साफ है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने देश भर में लोग बड़ी ठगी कर रहे हैं।
चीनी साइबर गिरोह बना रहे शिकार
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने IANS को बताया कि पिछले छह महीनों में धोखाधड़ी के कई मामले चीनी साइबर गिरोह से जुड़े हैं, जो लोगों को जोड़ने और लुभाने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। गिरोह के सदस्य दुबई से संचालित होने वाले एक चीनी गैंग का हिस्सा थे। ये लोग महज लाइक के बदले पैसे देने के बहाने लोगों को लुभाते हैं और फिर बैंकों से पैसे उड़ाकर रफ्फू-चक्कर हो जाते हैं। देशभर में चल रहे इस तरह के रैकेट और पैसे घुमाने के पीछे कई चीनी गिरोहों की पहचान की गई है।
नौकरी के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी
एक महिला ने अपनी हालिया शिकायत में कहा कि वह ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रही थी, तभी उसे एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप मैसेज मिला। एक अन्य महिला ने उसे क्रेडिट किये गए पैसे को रिसीव करने के लिए एक टेलीग्राम लिंक खोलने के लिए कहा।
वह टेलीग्राम चैनल से जुड़ गई और उसके बैंक खाते में 150 रुपये जमा हो गए। फिर उसे एक दूसरे टेलीग्राम चैनल और कुछ YouTube वीडियो को देखने के लिए बोला गया। टास्क पूरा करने के बाद महिला को बदले में 200 रुपये मिले। हालांकि, इसके बाद महिला को एक ही दिन में लगभग 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया। चीन, दुबई स्थित साइबर बदमाश और जॉर्जिया में बैठे मास्टरमाइंड ने अमेजन में ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब मुहैया कराने के नाम पर 11 हजार लोगों से ठगी की है। इस संबंध में दिल्ली, गुरुग्राम और फतेहाबाद (हरियाणा) में अलग-अलग छापे मारे गए। जांच से संकेत मिला है कि चीनी साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम या पार्ट-टाइम जॉब की तलाश कर रहे लोगों को धोखा देने के लिए एक मॉड्यूल विकसित किया है।
सरकार उठा रही है ये कदम
इन स्कैम को लेकर सरकार काफी सतर्क हो गई है। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि वाट्सऐप ने ऐसे मोबाइल नंबर्स को डी-रजिस्टर करने पर सहमति जताई है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार फर्जी यूजर्स को हटाने के लिए टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के साथ भी बातचीत भी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।