JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन इन यूजर्स को मिल रहा फ्री, ऐसे चेक करें स्टेटस
मुकेश अंबानी ने JioCinema और Disney+ Hotstar को मर्ज कर JioHotstar लॉन्च किया है। रिलायंस जियो कई सारे यूजर्स को JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है। कंपनी ऐसे यूजर्स को फ्री में सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है जिनके पास पहले से जियो सिनेमा या डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध था। जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये से शुरू होता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio ने आईपीएल और आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले JioHotstar प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और हॉटस्टार के मर्जर से बना हुआ है। कंपनी ने नए प्लेटफॉर्म की वेबसाइट को लाइव कर दिया है। इसके साथ ही एंड्रॉइड, आईओओस, और स्मार्ट टीवी पर अपनी मौजूदा ऐप्स को रिब्रांड कर दिया है।
नए प्लेटफॉर्म JioHotstar की लॉन्चिंग के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान भी लाइव कर दिए हैं। कंपनी कई यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। यहां हम आपको ऐसे यूजर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें कंपनी फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रही है।
किन यूजर्स को फ्री मिल रहा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन?
रिलायंस जियो कई यूजर्स को अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। हालांकि, यह सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है, जो कंपनी की शर्तें पूरी करते हैं। यहां हम आपको डिटेल में इनके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- अगर आपके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन हो : ऐसे यूजर्स जिनके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन पहले से था। उन्हें JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को उनके पुराने सब्सक्रिप्शन के साथ मिलने वाली सभी सर्विस ऑफर की जा रही है। ऐसे में अगर किसी यूजर का सब्सक्रिप्शन सिर्फ एक महीने का बचा है, तो उन्हें जियो हॉटस्टार का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
- JioCinema के सब्सक्रिप्शन : डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरह की अगर किसी यूजर के पास जियोसिनेमा का मंथली या एनुअल सब्सक्रिप्शन है, तो उन्हें भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
- मोबाइल या ब्रॉडबैंड प्लान के साथ : ऐसे यूजर्स जिन्हें टेलीकॉम प्लान - मोबाइल या ब्रॉडबैंड के साथ हॉटस्टार या जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। उन्हें भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पहले की तरह मिलता रहेगा।
जियोहॉटस्टार प्लान कैसे चेक करें
अगर आपके पास जियो सिनेमा या डिज्नी प्लस का पहले से प्लान था। अब जियो हॉटस्टार में मर्ज होने के बाद आप अपना सब्सक्रिप्शन स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको लॉगइन करना होगा। जैसे ही आप JioHotstar में फोन नंबर या ईमेल से लॉगइन करेंगे तो आपको अपने सब्सक्रिप्शन का स्टेटस मिल जाएगा।
इसके साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्होंने जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटोपे सलेक्ट किया था। वह कैंसिल हो जाएगा। यानी आपका सब्सक्रिप्शन खत्म होने पर आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, जिसके लिए ऑटोपे इनेबल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: JioHotstar Subscription Plans: जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कीमत के साथ जानिए बेनिफिट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।