Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Sale: ₹1,000 से कम में खरीदें ये दमदार साउंड क्वालिटी वाले ईयरफोन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2020 01:30 PM (IST)

    अगर आप 1000 रुपये से कम कीमत में अपने लिए नया हैडफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको सेल में मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं

    Republic Day Sale: ₹1,000 से कम में खरीदें ये दमदार साउंड क्वालिटी वाले ईयरफोन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म पर Republic Day Sale का आयोजन किया है। यह सेल 22 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन समेत अन्य कई डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट और डील्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। बजट स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम तक और किफायती हैडफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक कई प्रोडक्टस को कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। अगर आप 1,000 रुपये से कम कीमत में अपने लिए नया हैडफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको सेल में मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Republic Day Sale में मिल रहे ये ऑफर्स:

    ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, कोटेक बैंक के कार्ड्स पर भी 10 फीसद तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 5 फीसद तक का अल्टीमेट कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा।

    boAt Rockerz 400 Super Extra Bass Bluetooth Headset: इसे रेड और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 2,990 रुपये है। इसे 66 फीसद के डिस्कउंट के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें माइक भी दिया गया है। इसमें 2.1 ब्लूटूथ मौजूद है। इसकी बैटरी लाइफ 8 घंटे और चार्जिंग समय 2 घंटे का है।

    Flipkart SmartBuy Rich Bass Wireless Bluetooth Headset: इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे 58 फीसद डिस्काउंट के साथ 729 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी MRP 1,749 रुपये है। इसमें भी माइक मौजूद है। इसका ब्लूटूथ वर्जन 3 है। वहीं, चार्जिंग टाइम 2 घंटे का है।

    Realme Buds 2 Wired Headset: इसे रेड, ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 799 रुपये है। इसे 37 फीसद के डिस्कउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें माइक की सुविधा दी गई है। साथ ही 3.5mm कनेक्टर टाइप मौजूद है।

    Leaf Ear Bass Bluetooth Headset: इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसे 55 फीसद डिस्काउंट के साथ 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें भी माइक की सुविधा दी गई है। साथ ही इसका कनेक्टर टाइप 3.5mm है।

    JBL C150SI Wired Headset: इसे ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 1,399 रुपये है। इसे 1,399 रुपये के साथ 699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें माइक की सुविधा दी गई है। साथ ही इसका कनेक्टर टाइप 3.5mm है। वहीं, इसमें JBL सिग्नेचर साउड भी उपलब्ध कराई गई है।