Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कॉमर्स साइट से शॉपिंग करने के बाद आप भी हो सकते हैं ऑनलाइन ठगी का शिकार, भूलकर भी न करें ये

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 18 Sep 2018 10:56 AM (IST)

    Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट पर शॉपिंग करने के बाद आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Jabong पर शॉपिंग करने के बाद एक बुजुर्ग को 11.000 रुपये का चूना लग गया है। यह घटना मुंबई के बांद्रा की है, बुजुर्ग शख्स ने फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स साइट जबोंग से एक जूता ऑर्डर किया। जूता ऑर्डर करने के बाद उसके घर पर जूता डिलीवर भी हो गया। लेकिन, इसके बाद उनके पास एक कॉल आया और उनको लकी-ऑफर के नाम पर ठग लिया गया। उनसे कहा गया कि अगर आप 11,000 रुपये की शॉपिंग और करते हो तो आपको एक बहूमूल्य गिफ्ट दिया जाएगा। इसके बाद उनके पार 6-7 बहूमूल्य सामानों की तस्वीरें भेजी गई। इन सामानों में से उन्होंने अपने लिए आइफोन 7 चुन लिया।
     
    इसके बाद जो भी हुआ वह किसी फिल्मी घटना से कम नहीं है
     
    ठगी करने वालों ने उनसे कहा कि आपको आइफोन 7 के अलावा शॉपिंग करने पर 40 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा। उन्होनें ठगों द्वारा बताए गए पेटीएम नंबर पर 11,000 रुपये ट्रांसफर कर दिया लेकिन उनके पास कोई कैशबैक नहीं आया। इसके बाद ठगों ने उनसे अपना आधार नंबर और OTP (वन टाइम पासवर्ड) शेयर करने के लिए कहा। बाद में शाम को इनके पास एक और कॉल आया और कहा गया कि आप 10,000 रुपये आईफोन 7 के लिए जीएसटी दें। जिसके बाद बुजुर्ग को लगा कि कोई इन्हें ठग रहा है और उन्होंने जबोंग के कस्टमर केयर पर कॉल किया। वहां से पता चला कि ऐसा कोई ऑफर ही नहीं है। इसके बाद बुजुर्ग ने पेटीएम कस्टमर केयर पर कॉल करके 11,000 रुपये की बात की तो पता चला कि उनका पैसा किसी पश्चिम बंगाल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है।
     
    अगर, आप भी इस तरह की ठगी से बचना चाहते हैं तो आपको ये बातें ध्यान रखनी चाहिए।
     
    • सबसे पहले आपको किसी भी हालत में किसी से भी अपना बैंक डिटेल्स, एटीएम कार्ड डिटेल्स, आधार नंबर आदि शेयर नहीं करना चाहिए।
    • इसके अलावा  OTP (वन टाइम पासवर्ड) भी किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए। सभी बैंकों ने गाइडलाइन्स भी जारी की है कि आप अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें, बैंक स्टॉफ से भी नहीं।
    • कभी भी आप किसी भी फ्री गिफ्ट जैसे ऑफर के जाल में न फसें।
    • अगर, आपके पास भी इस तरह का कोई कॉल आता है तो आपको पहले से ही सचेत हो जाना चाहिए। जैसा कि मुंबई के एक बुजुर्ग के साथ हुआ है आपके साथ भी हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट से ग्राहकों की जानकारियां हैक करके ठगों को बेचा जा रहा है। यही, वजह है कि शॉपिंग करने और सामान डिलीवर होने के बाद ही बुजुर्ग के पास फोन कॉल आ गया। खासतौर, पर ये ठग बुजुर्ग और महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते हैं। 

    यह भी पढ़ें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung अगले महीने लॉन्च करेगा चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें खास फीचर्स

    अब एंड्रॉइड फोन से IRCTC रेल कनेक्ट ऐप के जरिए बुक कर पाएंगे ई-टिकट, पढ़ें प्रोसेस

    13MP कैमरा और 3000mAh बैटरी के साथ Innelo 1 लॉन्च, शाओमी Redmi 6 से होगा मुकाबला