13MP कैमरा और 3000mAh बैटरी के साथ Innelo 1 लॉन्च, शाओमी Redmi 6 से होगा मुकाबला
Innelo 1 कंपनी का पहला फोन है जो नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Innelo 1 की कीमत 7,499 रुपये है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVOOMI के सब-ब्रैंड Innelo ने अपना नया हैंडसेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Innelo 1 कंपनी का पहला फोन है जो नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Innelo 1 की कीमत 7,499 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कीमत के आधार पर इस फोन की सीधी टक्कर शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 6 से होगी। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है।
Innelo 1 के फीचर्स:
इस फोन में 5.86 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520 x 720 है। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाड-कोर MTK6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ उपलब्ध है जिसमें से यूजर्स या तो दोनों स्लॉट में सिम या एक में सिम और एक में एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सैमसंग रियर सेंसर दिया गया है। यह 5P लेंस और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह फोन Smart OS 3.0 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
अब बात करते हैं Redmi 6 की:
डिस्प्ले और डिजाइन:
इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें Arc डिजाइन दिया गया है। इस फोन की ग्रिप काफी अच्छी है। इसमें ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस:
यह फोन 2 गीगाहर्टज 12एनएम ऑक्टा-कोर हेलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। इससे फोन में पावर एफिशियंसी, थर्मल परफॉर्मेंस और एसओसी परफॉर्मेंस बेहतर होगी। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम कॉर्टेक्स–ए53 सीपीयू दिया गया है। इसमें दिए गए प्रोसेसर से फोन परफॉर्मेंस के मामले में 30 फीसद बेहतर होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, अनलॉक विद मी बैंक और स्मार्ट अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन में 2+1 कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसड कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें दोनों ही सिम स्लॉट VoLTE सपोर्ट करते हैं। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है। इसे जल्द ही MIUI 10 पर अपग्रेड किया जाएगा।
इस फोन के सभी फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:
BSNL लाया है इस त्योहार बंपर ऑफर, 60 दिनों तक हर रोज मिलेगा 2.2GB अतिरिक्त डाटा
अब एंड्रॉइड फोन से IRCTC रेल कनेक्ट एप के जरिए बुक कर पाएंगे ई-टिकट, पढ़ें प्रोसेस
Samsung अगले महीने लॉन्च करेगा चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें खास फीचर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।