Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म! जल्द शुरू होगी फ्लिपकार्ट की सेल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर मिलेगा 80% का डिस्काउंट

    Flipkart अपने कस्टमर्स के लिए नई सेल लेकर आ रहा है। कंपनी बिग सेविंग डे सेल की तारीख की घोषणा भी पर दी है। इस सेल की शुरूआत 15 जनवरी से हो रही है और इसमें स्मार्टफोन लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी छूट दी जाएगी।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 14 Jan 2023 09:49 AM (IST)
    Hero Image
    Flipkart announced Big saving day sale , know the details here

    नई दिल्ली टेक डेस्क। भारत में फ्लिपकार्ट का अपना एक बड़ा कस्टमर बेस है और रोज हजारों लोग इस प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करते हैं। अपने कस्टमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने में कंपनी भी कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी नई सेल की घोषणा की, जो गणतंत्र दिवस के उपलक्ष कस्टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, स्मार्टफोन और गैजेट पर भारी डिस्काउंट देगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब शुरु होगी सेल

    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपनी गणतंत्र दिवस 2023 की सेल की तारीखों की घोषणा कर दी है। कंपनी की फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 15 जनवरी से शुरू होगी और 20 जनवरी तक चलेगी।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Feature: अब सीधे चैट लिस्ट से अनचाहे कॉन्टेक्ट को कर सकेंगे ब्लॉक, नहीं करनी होगी ज्यादा मेहनत

    प्लस मेंबर्स के लिए खास ऑफर

    अगर आप प्लिपकार्ट के प्लस मेंबर है तो आपको लिए एक और फायदेमंद डील है। कंपनी के फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर 14 जनवरी की मध्यरात्रि से ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा अगर आपके पास 40 फ्लिपकार्ट सुपरकोइन्स है तो आफ प्लस मेंबरशिप के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलवा फ्लिपकार्ट ने सेल के लिए "ऑफर की परेड" का वादा किया है , जिससे यूजर हर डील पर बचत कर सकते हैं। आज हम यहां कुछ डील्स और ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

    फ्लिपकार्ट सेल में मिलेंगे ऑफर्स

    फ्लिपकार्ट की सेल में आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 5% कैशबैक का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स साइट सिटी बैंक और ICICI बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% का इस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। आप फ्लिपकार्ट के पे लेटर प्रोग्राम का इस्तेमाल भी इस सेल के दौरान कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी 1000 रुपये तक के गिफ्ट कार्ड भी देगी।

    इन गैजेट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

    फ्लिपकार्ट ने अपने कस्टमर्स को स्मार्टफोन,लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। कंपनी ने लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर 80% की छूट देने का दावा किया है। वहीं फ्लिपकार्ट टीवी, किचन और होम अप्लायंस पर 75% तक की छूट दे रहा है।

    सेल के दौरान सुबह 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे नई डील्स पेश की जाएंगी। फ्लिपकार्ट रश ऑवर डील्स प्रोग्राम भी चलाएगा जो 15 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा।

    यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर वोटर आईडी होगा आपके फोन में, बस करना होगा ये काम