Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन से शुरू होगी Flipkart Big Diwali सेल, मोबाइल, TV और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलेगी 80% की छूट

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 07:12 AM (IST)

    Flipkart Big Diwali Sale 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 23 अक्टूबर तक चलेगी। सेल Plus Members के लिए जल्दी शुरू होगी 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने सेल के दौरान मोबाइल टैबलेट TV और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर रोमांचक डील्स की पेशकश करेगा|

    Hero Image
    ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

    नई दिल्ली, टेक डेस्क| Flipkart Big Diwali Sale: अगर आप भी अपने लिए एक बजट स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप ये Flipkart की हाल ही में खत्म हुई सेल में इस मौके से चुक गए है तो आपके चिंता करने की जरूरत नहीं है| दरअसल, अपनी वार्षिक बिग बिलियन डेज़ सेल के ठीक बाद, Flipkart दिवाली के उत्सव के अवसर पर एक और सेल की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ई-कॉमर्स प्रमुख ने इसे बिग दिवाली सेल करार दिया है और बिक्री अवधि के दौरान मोबाइल, टैबलेट, TV और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर कुछ रोमांचक डील्स की पेशकश करने का वादा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 अक्टूबर से शुरू होगी Flipkart Big Diwali Sale

    फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 23 अक्टूबर तक चलेगी। सेल प्लस सदस्यों (Flipkart Plus Members) के लिए जल्दी शुरू होगी, 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के साथ-साथ Axis बैंक यूजर्स को 10 % की तत्काल छूट ऑफर करेगी। Flipkart ने अभी तक डील्स की घोषणा नहीं की है जिनकी हम बिक्री अवधि के दौरान उम्मीद कर सकते हैं। ई-कॉमर्स कंपनी के नए वेबपेज के मुताबिक, बिग दिवाली सेल स्मार्टफोन और टैबलेट पर 80 फीसदी तक की छूट देगी। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट मिलेगी। TV और अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

    सेल में यूजर्स को मिलेगी क्रेजी डील्स

    वेबपेज में क्रेजी डील्स नाम की एक कैटेगरी का जिक्र है, जो सेल के दिनों में सुबह 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे नई डील दिखाएगा। एक और टाइम-बम डील कैटेगरी इन दिनों शाम 6 बजे से 12 बजे तक हर घंटे एक नई डील दिखाएगी। डील्स के बारे में ज्यादा जानकारी अभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देखी जानी बाकी है। हालांकि हम कुछ इसी तरह के सौदों की उम्मीद कर सकते हैं जो पिछले सप्ताह समाप्त हुई फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) के दौरान देखे गए थे।