Flipkart Big billion days: 23 सितंबर से शुरू होगी सेल, मिलेंगे भारी डिस्काउंट्स, ऑफर्स और पे लेटर के ऑप्शंस
Flipkart Big billion days Flipkart का बिग बिलियन डे सेल 23 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। ये सेल 30 सितंबर तक लाइव रहेगा। जिसमें कस्टमर्स भारी डिस्काउंट्स ऑफर्स के साथ -साथ पे लेटर का भी विकल्प दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी अपने वेबसाइट को अपग्रेड किया है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क।Flipkart Big billion days: फ्लिपकार्ट, भारत में बिग बिलियन डेज़ (TBBD) के साथ वापस आ गया है। ये सेल 23 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक लाइव रहेगा। इसमें कंज्यूमर्स, विक्रेता, MSMI और किराना डिलीवरी पार्टनर दिखाई देंगे। कंपनी का दावा है कि इस साल कस्टमर्स को 'TBBD स्पेशल' के तहत अनूठे प्रोडक्ट को चुनने के लिए एक्सेस मिलेगा, जो इंडस्ट्री-फस्ट इनोवेशन की पेशकश करते हैं।ये यूजर्स के खरीदारी अनुभव को यादगार बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसके साथ ही कस्टमर्स देश के बेस्ट बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए डिस्काउंट, कैशबैक और पे लेटर ऑप्शन के माध्यम से किफायती और बेहतर खरीदारी का अनुभव कर सकेंगे।
90 से अधिक ब्रांड्स से कर सकते हैं खरीदारी
कस्टमर्स विभिन्न कैटेगरी में 90+ ब्रांडों के 130 'स्पेशल एडिशन' कलेक्टिव चीजें देखेंगे, जो 10,000+ नए प्रोडक्ट का बड़ा ऑप्शन लाएंगे। यहां आपको विराट कोहली, कृति सेनन, शेफ विकास खन्ना, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, पीवी सिंधु, और के एल राहुल जैसे ब्रांडों और प्रिय हस्तियों द्वारा सह-निर्मित नए प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत सीरीज तक ऐक्सेस दी जाएगी।
द बिग बिलियन डेज़ 2022 के लॉन्च की घोषणा करते हुए, फ्लिपकार्ट ग्रुप के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, द बिग बिलियन डेज़ (TBBD) एक ऐसा अनुभव बन गया है, जिसका कस्टम, विक्रेता और पूरा इकोसिस्टम बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हमारे सभी प्रयास इसे हर साल बड़ा और बेहतर बनाने के लिए डेडिकेटेड हैं। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के रूप में हम कस्टमर्स के करीब होने और उनकी जरूरतों और अपेक्षाओं को गहराई से समझने में खुद पर गर्व करते हैं।
यह भी पढ़ेः हिन्दी दिवस 2022: स्मार्टफोन और लैपटॉप में ऐसे शुरू करे हिन्दी टाइपिंग, यहां जानें तरीका
बता दें कि इस साल फ्लिपकार्ट ने देश भर में सैकड़ों लास्ट माइल डिलीवरी हब और हरिंगहाटा, पश्चिम बंगाल में अपने सबसे बड़े फुलफिलमेंट सेंटर को ऑनबोर्ड किया है, जो अकेले एक दिन में एक मिलियन शिपमेंट की प्रोसेस करेगा।
फ्लिपकार्ट ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे हाई वैल्यू की चीजों के लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी का विकल्प भी शुरू किया है। ओपन बॉक्स डिलीवरी प्रोसेस के तहत, फ्लिपकार्ट विशमास्टर (डिलीवरी पार्टनर) कस्टमर्स के सामने डिलीवरी के समय प्रोडक्ट खोलेगा, जिसे डिलीवरी स्वीकार करने की जरूरत तभी होगी जब उनका ऑर्डर बरकरार स्थिति में हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।