Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल जाइए iPhone 17 सीरीज! इतने सस्ते मिलने वाले हैं iPhone 16 Pro मॉडल्स

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    Flipkart ने Big Billion Days Sale 2025 के लिए iPhones पर जबरदस्त डील्स का ऐलान कर दिया है। सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और इस बार iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा। iPhone 16 Pro सिर्फ 69999 रुपये में और iPhone 16 Pro Max 89999 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

    Hero Image
    Flipkart की अपकमिंग सेल में काफी सस्ते मिलेंगे iPhones.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart ने गुरुवार को अपकमिंग बिग बिलियन डेज सेल के लिए iPhones पर सबसे बड़ी डील्स का ऐलान किया। ये सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। ई-कॉमर्स दिग्गज iPhone 14 को 40,000 रुपये से कम कीमत पर बेचेगा। वहीं iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart ने iPhone 16 Pro की कीमत 69,999 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 90,000 रुपये से कम बताई है। जाहिर है कि ये कीमतें लगभग सभी ऑफर्स जैसे कि क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन समेत शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर ये होंगी डील्स

    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने ऐलान किया कि इस साल की बिग बिलियन डेज सेल 2025 में iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max कितनी कीमत में मिलेंगे। इस सेल के दौरान कस्टमर्स iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को क्रमशः 69,999 रुपये और 89,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

    लॉन्च के समय, iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपये रखी गई थी, जो कि 128GB बेस वेरिएंट की थी। वहीं 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये थीं। यह फोन Desert Titanium, Natural Titanium, White Titanium और Black Titanium शेड्स में पेश किया गया था।

    दूसरी ओर, iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB मॉडल की लॉन्चिंग प्राइस भारत में 1,44,900 रुपये थी। इसके हाई-एंड 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये थीं। इस हैंडसेट को ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया था।

    फिलहाल, Flipkart पर iPhone 16 Pro का 128GB बेस वेरिएंट 1,12,900 रुपये में लिस्टेड है, जबकि iPhone 16 Pro Max 1,37,900 रुपये में लिस्टेड है।

    यह भी पढ़ें: Flipkart बिग बिलियन डेज सेल में आएगा तगड़ा ऑफर, 40 हजार से कम में मिलेगा iPhone 14