Flipkart Big Billion Days Sale: आधी कीमत पर मिलेगा Google Pixel 9, जानें डील
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 23 सितंबर से शुरू हो रही है और Flipkart Plus और ब्लैक मेंबर्स को 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा। इस बार Google Pixel 9 पर सबसे बड़ी डील सामने आई है। 79999 रुपये लॉन्च प्राइस वाला ये फोन सेल में 40000 रुपये से कम में मिलेगा। बैंक ऑफर्स EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी दिए जाएंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Big Billion Days Sale 2025 भारत में 23 सितंबर से शुरू होगी और Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा। सेल से पहले Flipkart ने कई स्मार्टफोन्स पर बड़ी डील्स टीज की हैं। Google Pixel 9 भी इस बार डिस्काउंट पर मिलेगा। साथ ही बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी दिए जाएंगे। Pixel 9 को अगस्त पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसमें Tensor G4 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर मिलता है।
Pixel 9 Deal पर मिलेगी ये डील
Google Pixel 9 जिसे 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में 40,000 रुपये से कम कीमत पर मिलेगा। एक प्रमोशनल इमेज में 'from 3-,999' लिखा गया है जिससे कन्फर्म होता है कि इसकी कीमत 40,000 रुपये से कम होगी। हालांकि सही कीमत का खुलासा आज रात होगा।
इस प्राइसिंग से साफ है कि Pixel 9 अब लॉन्च प्राइस से आधे से भी कम में मिलेगा। कॉम्पैक्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए ये शानदार डील है। सही प्राइस ब्रेकडाउन अभी नहीं आया है लेकिन इसमें बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी हो सकते हैं। ये पहली बार है जब ये फोन इतनी कम कीमत पर मिलेगा। ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए होगा और सेल के दौरान कीमत बदल सकती है।
फिलहाल Pixel 9 Flipkart पर 64,999 रुपये में लिस्टेड है। जैसा बताया गया, Flipkart Big Billion Days Sale 22 सितंबर से Plus और Black मेंबर्स के लिए और 23 सितंबर से सभी के लिए शुरू होगी।
सेल के दौरान Axis Bank और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक मिलेगा। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भी डिस्काउंट्स मिलेंगे। Flipkart नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज डिस्काउंट्स और UPI ऑफर्स देगा। Plus मेंबर्स अपने Super Coins से भी बचत कर सकेंगे।
Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन्स
Pixel 9 अगस्त पिछले साल लॉन्च हुआ था और पेओनी, पोर्सिलेन, ओब्सीडियन और विंटरग्रीन कलर ऑप्शन्स में आता है। इसमें 6.3-इंच (1080 x 2424 पिक्सल) Actua OLED डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। फोन Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर पर चलता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP वाइड-एंगल और 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है यानी ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है। इसमें 4,700mAh बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: OPPO का 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 50MP कैमरा और IP69 रेटिंग भी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।