Flipkart Big Billion Days सेल की आ गई डेट, iPhone 16 समेत ये मोबाइल मिलेंगे सस्ते में
फ्लिपकार्ट की बहुप्रतीक्षित बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है। इस सेल में Apple Samsung OnePlus और Motorola जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स मिलेंगी। विशेष रूप से पिछले साल का iPhone 16 ऑफर्स के साथ लगभग 65 हजार रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। iPhone के अतिरिक्त कई एंड्रॉइड डिवाइस भी इस सेल में रियायती दरों पर मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी फ्लिपकार्ट की इस साल की सबसे बड़ी सेल का इंतजार कर रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने घोषणा कर दी है कि उसकी बिग बिलियन डेज सेल इस बार 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस सेल के दौरान कंपनी Apple, Samsung, OnePlus और Motorola जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ी डील्स दे सकती है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सेल में पिछले साल वाला iPhone 16 भी सबसे कम कीमत पर मिल सकता है जिसे ग्राहक ऑफर्स के बाद लगभग 65 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीद पाएंगे। iPhone के अलावा कई एंड्राइड डिवाइस भी इस सेल में काफी सस्ते मिलेंगे।
इन मोबाइल्स फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट ने यह भी बताया है कि इस सेल में स्टैंडर्ड Samsung Galaxy S24, Motorola Edge 60 Pro और TWS जैसे OnePlus Buds 3 पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स देखने को मिलने वाले हैं। सेल में अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे Intel PC, 55-इंच स्मार्ट टीवी और फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन पर भी डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर सेल के दौरान 10 परसेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी देगी।
अमेजन ने भी कर दी सेल की घोषणा
दूसरी तरफ अमेजन ने भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की डेट अनाउंस कर दी है जो 23 सितंबर से शुरू होगी। इस सेल में भी सैमसंग, एप्पल, रियलमी, डेल और आसुस जैसे बड़े ब्रांड के प्रॉडक्ट्स सबसे कम दाम में मिलने वाले हैं। सेल में न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि लैपटॉप और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी सस्ते में मिलेंगे। हालांकि यह सेल कब तक चलेगी कंपनी अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। हर बार की तरह इस बार भी प्राइम मेंबर्स को इस सेल का पहले ही एक्सेस मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।