Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Flipkart का Pre-Reserve Pass? जिससे सेल में जरूर मिल जाएगा सस्ता iPhone

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:26 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल 22 सितंबर से शुरू हो रही है जिसमें iPhone डील्स पर सबकी निगाहें हैं। इस बार कंपनी Pre-Reserve Pass लेकर आई है जिससे आप 5000 रुपये देकर iPhone बुक कर सकते हैं। यह पास iPhone स्टॉक में बुक होने की गारंटी देता है। यह पास iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल के लिए उपलब्ध है।

    Hero Image
    क्या है Flipkart का Pre-Reserve Pass? जिससे सेल में जरूर मिल जाएगा सस्ता iPhone

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर अगले हफ्ते यानी 22 सितंबर से Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने जा रही है। इस सेल के दौरान सभी की नजरें iPhone डील्स पर टिकी हुई हैं, लेकिन सेल में अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ ही देर में डिवाइस आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है और ज्यादातर लोग सिर्फ वेट करते रह जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इस बार Flipkart इस समस्या का एक शानदार समाधान लेकर आई है। जी हां, कंपनी इस बार आपके लिए खास Pre-Reserve Pass लेकर आई है, जिससे आप सेल में सस्ते दामों पर iPhone खरीद सकेंगे। चलिए पहले जानें क्या है Pre-Reserve Pass...

    क्या है Pre-Reserve Pass?

    Pre-Reserve Pass को आसान शब्दों में समझें तो यह एक तरह का एडवांस बुकिंग ऑप्शन है, यानी अगर आप इस सेल में iPhone खरीदना चाहते हैं तो पहले से ही सिर्फ 5000 रुपये देकर अपनी यूनिट को बुक कर सकते हैं। यह पास इस बात की गारंटी देता है कि सेल शुरू होने पर आपके लिए iPhone स्टॉक में पहले से बुक हो जाएगा।

    Pre-Reserve Pass किन iPhone मॉडल्स पर काम करेगा?

    बता दें कि यह पास चुनिंदा iPhone मॉडल्स के लिए ही उपलब्ध होने वाला है जिसमें iPhone 16 Pro (128GB), iPhone 16 Pro (256GB) और iPhone 16 Pro Max (256GB) मॉडल शामिल है।

    Pre-Reserve Pass कैसे करेगा काम?

    सेल में कन्फर्म आईफोन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको 5000 रुपये देकर यह पास लेना होगा। इसके बाद सेल शुरू होते ही यानी 22 सितंबर को पहले 24 घंटे तक आपकी ID पर ये पास एक्टिव रहेगा। पास से जुड़ा iPhone आप बिना किसी कोड के सीधे ऑर्डर कर सकेंगे।

    इतना ही नहीं जो 5000 रुपये आपने एडवांस में दिए हैं, वो भी आपकी iPhone की फाइनल कीमत में एडजस्ट हो जाएंगे। यानी एक तरह से आपको ये पास बिलकुल फ्री मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days सेल में Nothing का 80 हजार वाला प्रीमियम फोन सिर्फ 34,999 रुपये में