Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Billion Days सेल में Nothing का 80 हजार वाला प्रीमियम फोन सिर्फ 34,999 रुपये में

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है जिसमें स्मार्टफोन्स पर भारी डील्स मिलेंगी। खास कर नथिंग का फोन (3) जो 79999 रुपये में लॉन्च हुआ था इस सेल में केवल 34999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन पर 45000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस डिवाइस में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट है।

    Hero Image
    Flipkart Big Billion Days सेल में Nothing का प्रीमियम फोन सिर्फ 35 हजार से कम में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर जल्द ही साल की सबसे बड़ी सेल, बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल अगले हफ्ते 23 सितंबर से शुरू होगी। इस सेल के दौरान सबसे बड़ी डील्स स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली हैं। iPhone से लेकर android डिवाइस इस सेल में सबसे कम दाम में मिलेंगे। ई-कॉमर्स दिग्गज ने पहले ही कई स्मार्टफोन डील्स से भी पर्दा उठा दिया है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने बताया है कि सेल के दौरान नथिंग का फोन (3) सबसे कम कीमत पर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब यह डिवाइस फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सिर्फ 34,999 रुपये में मिलेगा। इसका मतलब है कि आपको इस फोन पर कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। यानी लगभग 80 हजार रुपये वाला फोन सेल में आधी कीमत पर मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐप पर नथिंग डील्स का एक खास पेज भी लाइव कर दिया गया है, जिसमें नथिंग और सीएमएफ दोनों के डिवाइस पर मिलने वाले कुछ ऑफर्स के बारे में भी बताया गया है।

    Nothing Phone 3 क्यों है इतना खास?

    नथिंग के इस प्रीमियम डिवाइस में आपको 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही इस डिवाइस में आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दी गई है और ये 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

    फोन को पावर देने के लिए नथिंग के इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट मिलता है। साथ ही डिवाइस में आपको 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 5,500 एमएएच की बड़ी बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन 15W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी ऑफर कर रहा है।

    Nothing Phone 3 के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP पेरिस्कोप कैमरा भी मिलने वाला है। इसके अलावा डिवाइस में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल जाता है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सस्ते में कैसे खरीदें? देखें ऑफर्स और प्री-ऑर्डर डिटेल्स