Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart ने पेश किया SuperCoin, अब हर पेमेंट पर मिलेगा रिवार्ड

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 10:56 AM (IST)

    Flipkart SuperCoins के जरिए यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म से भी शॉपिंग कर पाएंगे और SuperCoins को भी कमा सकेंगे

    Flipkart ने पेश किया SuperCoin, अब हर पेमेंट पर मिलेगा रिवार्ड

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart अपने यूजर्स के लिए एक नया रिवॉर्ड सिस्टम लाने की तैयारी में है। इसका नाम SuperCoins होगा। कंपनी ने कहा है कि यह एक ब्रांड रिवॉर्ड इकोसिस्टम है। SuperCoins के जरिए यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म से भी शॉपिंग कर पाएंगे और SuperCoins को भी कमा सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यूजर्स अगर यूजर्स Zomato, Makemytrip और Oyo से ट्रांजेक्शन करते हैं तो भी उन्हें SuperCoins दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart ने अपने एक बयान में कहा है कि यूजर्स Flipkart या इसकी पार्टनर सर्विस पर ट्रांजेक्शन कर SuperCoins कमा सकते हैं। साथ ही इन्हें रिडीम भी कराया जा सकता है। इन्हें पार्टनर वेबसाइट से रिडीम भी किया जा सकता है। Flipkart के ग्रोथ और मोनेटाइजेशन वाइस प्रेसडेंट प्रकाश सिकारिया ने कहा, “यूजर्स को SuperCoins के साथ हर जगह रिवार्ड दिया जाएगा।”

    iPhone XRiPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।

    Flipkart Plus मेंबरशिप: Flipkart ने अपना मेंबरशिप प्लान पेश किया था। फ्लिपकार्ट प्लस अपने ग्राहकों को कई बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी ने बताया है कि यह नए एडिशन मार्केट पर कई वर्षों की रिसर्च के बाद किए जा रहे हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने कई मुख्य इंटरनेट कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है जो ग्राहकों को अतिरिक्त बेनिफिट उपलब्ध कराएंगे। कंपनी के मुताबिक, Flipkart Plus प्रोग्राम को खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। भारत में कई यूजर्स Amazon Prime का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Flipkart Plus इसे कड़ी टक्कर दे रहा है।

    Flipkart Plus: जीरो चार्ज, फ्री डिलीवरी, शीघ्र एक्सेस

    इस सर्विस के तहत ग्राहकों को फ्री डिलीवरी, शीघ्र एक्सेस, बेहतर कस्टमर सेवा आदि की सुविधा दी जाएगी। कंपनी के किसी भी सेल इवेंट में इन ग्राहकों को पहले एक्सेस दिया जाएगा। अन्य बेनिफिट्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

    Motorola के स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Real Leap Days sale में Realme 3 Pro को फ्री में खरीदने का मौका, पढ़ें अन्य शानदार बेनेफिट्स

    आपकी Google सर्च हिस्ट्री नहीं कर पाएगा कोई ट्रैक, ये स्टेप्स करें फॉलो

    Redmi Note 7 Pro 30 जून तक ओपन सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध, जल्दी करें