Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Plus बनाम Amazon Prime: जानें कौन दे रहा है बेहतर बेनिफिट्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 09:05 AM (IST)

    Amazon Prime का इस्तेमाल भारत में कई यूजर्स करते हैं। ऐसे में Flipkart Plus इसे कड़ी टक्कर दे सकता है

    Flipkart Plus बनाम Amazon Prime: जानें कौन दे रहा है बेहतर बेनिफिट्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Flipkart Plus को Amazon Prime की टक्कर में लॉन्च किया जा रहा है। भारत के 72वें स्वत्रंता दिवस पर Flipkart Plus पेश किया जाएगा। साथ ही इसका मेंबरशिप प्लान भी पेश किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, Flipkart Plus प्रोग्राम को खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। भारत में कई यूजर्स Amazon Prime का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Flipkart Plus इसे कड़ी टक्कर दे सकता है। इन दोनों में मुख्य अतंर क्या है ये हम आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Plus मेंबरशिप:

    भारत की नंबर वन ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने अपना मेंबरशिप प्लान पेश किया है। फ्लिपकार्ट प्लस अपने ग्राहकों को कई बेनिफिट्स देगी। कंपनी ने बताया है कि यह नए एडिशन मार्केट पर कई वर्षों की रिसर्च के बाद किए जा रहे हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने कई मुख्य इंटरनेट कंपनियों के साथ भी साझेदार की है जो ग्राहकों को अतिरिक्त बेनिफिट उपलब्ध कराएंगे।

    Flipkart Plus: जीरो चार्ज, फ्री डिलीवरी, शीघ्र एक्सेस

    इस सर्विस के तहत ग्राहकों को फ्री डिलीवरी, शीघ्र एक्सेस, बेहतर कस्टमर सेवा आदि की सुविधा दी जाएगी। कंपनी के किसी भी सेल इवेंट में इन ग्राहकों को पहले एक्सेस दिया जाएगा।

    Flipkart Plus मेंबरशिप फ्री:

    ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी एक्सक्लूसिव मेंबरशिप को फ्री में ऑफर कर रहा है। जबकि अमेजन प्राइम इसके लिए शुल्क लेता है। यह बेनिफिट्स उन सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे जो फ्लिपकार्ट के रेग्यूलर ग्राहक हैं।

    फ्री अनलिमिटेड डिलीवरी:

    अमेजन प्राइम की तरह आपको प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए किसी भी अतिरिक्त शुल्क की जरुरत नहीं होगी। फ्लिपकार्ट प्लस के साथ ग्राहकों को किसी भी प्रोडक्ट की फ्री डिलीवरी की जाएगी।

    फ्री शीघ्र एक्सेस:

    अगर आप फ्लिपकार्ट के रेग्यूलर ग्राहक हैं तो आप Flipkart Plus के अंतर्गत एनरोल कर दिए जाएंगे। इससे आपको किसी भी सेल जैसे बिल बिलियन डेज या बिग शॉपिंग डेज का शीघ्र एक्सेस दिया जाएगा। यानी आप दूसरे ग्राहकों की तुलना में पहले प्रोडक्ट खरीद पाएंगे।

    Plus Coins:

    Flipkart Plus में ग्राहकों को प्रत्येक ऑर्डर पर Plus Coin दिए जाएंगे। यह एक तरह की डिजिटल करेंसी है। इन्हें मेक माई ट्रिप, बुक माई शो, जोमैटो, हॉटस्टार और कैफे कॉफी डे जैसी जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स 500 रुपये से होंगे शुरू, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

    Samsung Independence Day sale: स्मार्टफोन पर मिल रहा है 20 हजार तक का डिस्काउंट

    300 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है एयरटेल, जियो और आइडिया के ये प्रीपेड प्लान्स