रात में फोन फुल चार्ज, फिर भी सुबह बैटरी लाचार: इन 5 सेटिंग्स से लगाओ ब्रेक!
आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे हम कई काम कर सकते हैं। लेकिन हैवी ऐप्स और फीचर्स के कारण बैटरी की समस्या बढ़ गई है। कई बार रात को चार्ज करने पर भी सुबह तक बैटरी कम हो जाती है। इस समस्या को ठीक करने के लिए बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस के जरिए आज किसी को कॉल, मैसेज करने से लेकर शॉपिंग और पेमेंट तक कर सकते हैं। AI ने तो इस डिवाइस को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। हालांकि इतने सारे फीचर्स और हैवी ऐप्स ने फोन पर बोझ भी बढ़ा दिया है।
इन हैवी ऐप्स और AI फीचर्स को संभालने के लिए कंपनियां भी हर महीने नए-नए दमदार फोन लॉन्च कर रही हैं, लेकिन आज भी बहुत से डिवाइस में बैटरी की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। जबकि कुछ फोन्स में तो रात को 100% चार्ज करके सोने पर सुबह तक डिवाइस की बैटरी 80% तक पहुंच जाती है। क्या आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं? चलिए आज हम आपको इसे फिक्स करने का तरीका बताएंगे...
बैकग्राउंड ऐप्स
फोन में कई ऐप्स ऐसे भी होते हैं जो बैकग्राउंड में भी एक्टिव रहते हैं, जिससे बैटरी की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाती है जो सबसे ज्यादा बैटरी ड्राप का कारण बनता है। ऐसे ऐप्स को चेक करें और इन्हें हो सके तो ऑफ कर दें।
लोकेशन सर्विस
लोकेशन सर्विस भी लगातार एक्टिव रहने की वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है। ऐसे में आप रात के टाइम बैटरी सेव करने के लिए इसे ऑफ कर सकते हैं। इस फालतू बैटरी ड्रेन होने से बचा सकते हैं।
ऑटोमैटिक अपडेट
बहुत से लोग अपने डिवाइस में ऐप्स के लिए ऑटोमैटिक अपडेट वाले ऑप्शन को ऑन रखते हैं, जिसकी वजह से भी बैटरी की खपत बढ़ा सकती है। ऐसे में अगर आपने भी इस ऑप्शन को ऑन छोड़ रखा है तो इसे ऑफ कर लें। इससे रात में फालतू बैटरी की खपत को रोका जा सकता है।
ऑलवेज ऑन डिस्प्ले
आजकल कई स्मार्टफोन्स में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का ऑप्शन भी आता है जो काफी ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे ऑफ करके भी काफी बैटरी बचा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।